Saturday, 27 January 2018

Current Affairs In One Minute


Current Affairs In One Minute

1. According to a report by Deloitte Global, Reliance Retail has been placed at the 189th place in the list of top 250 global retailers list this year.

डेलायट ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल इस वर्ष की शीर्ष 250 वैश्विक खुदरा कंपनियों की श्रेणी में 189वें स्थान पर है।

2. External Affairs Minister Sushma Swaraj inaugurated the Bharat-ASEAN Maitri Park in New Delhi.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में भारत-आसियान मैत्री पार्क का उद्घाटन किया।

3. Senior ISRO scientist Dr V Narayanan has assumed charge as Director of the space agency’s Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC), at nearby Valiamala.

इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वी नारायणन ने अंतरिक्ष एजेंसी के वलियामाला स्थित लिक्विड प्रॉपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक पद का प्रभार संभाला।

4. Nitin Gadkari has laid the foundation stone for an Intermodal Terminal at Ghazipur in Uttar Pradesh.

नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में इंटरमोडल टर्मिनल की आधारशिला रखी है।

5. Secretary, Ministry of Women and Child Development, Rakesh Srivastava has launched the Phase -1 i.e. the beneficiary module of the Rapid Reporting System for the Scheme for Adolescent Girls – a web based on line monitoring for the Scheme for Adolescent Girls.

महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव ने किशोरियों की योजना के संबंध में एक द्रुत सूचना प्रणाली (आरआरएस) के पहले चरण की शुरूआत की। यह एक वेब आधारित ऑनलाइन निगरानी प्रणाली है, जो किशोरियों के लिए योजना पर निगाह रखेगी।

6. The Ministry of Science & Technology has announced four new schemes to promote young scientists and researchers in the country. They are Teacher Associateship for Research Excellence (TARE) Scheme, Overseas Visiting Doctoral Fellowship, Distinguished Investigator Award (DIA) and AWSAR (Augmenting Writing Skills for Articulating Research).

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देश में युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने के लिए चार नई योजनाएं की घोषणा की है। यह योजनाएं है- टीचर एसोसिएटशिप फॉर रिसर्च एक्सीलेंस (टीएआरई) स्कीम, ओवरसीज विज़िटिंग डॉक्टोरल फेलोशिप, डिस्टिंगुइशड इन्वेस्टिगेटर अवार्ड (डीआईए) और एडब्ल्यूएसएआर (औग्मेंटिंग राइटिंग स्किल्स फॉर आर्टेक्युलेटिंग रिसर्च )।

7. HSBC has Projected India’s GDP Growth Rate will be 7% in the Financial Year 2018-2019.

एचएसबीसी ने अनुमान लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2018-2019 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृधि दर 7% रहेगी।

8. India has been ranked 177 among 180 countries in the Environmental Performance Index (EPI) – 2018. This index has been released by Yale University and Columbia University in collaboration with the World Economic Forum.

पर्यावरण निष्पादन सूचकांक (ईपीआई)- 2018 में भारत 180 देशों में 177 स्थान पर रहा है। यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच के सहयोग से येल विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है।

9. National Small Industries Corporation (NSIC) signed a MoU with SME Corporation Malaysia for exchange of information and cooperation in areas like policies to aid development of small and medium businesses (SMBs) in the two countries.

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा दोनों देशों में छोटे एवं मध्यम उद्योगों के विकास में मदद के लिए नीतिगत क्षेत्र में तालमेल के लिए एसएमई कॉरपोरेशन मलेशिया के साथ करार पर हस्ताक्षर किए।

 

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 26 जनवरी 2018

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 26 जनवरी 2018

1. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के रूप में रॉकेट स्पेशलिस्ट के. सिवान को नियुक्त किया गया है| इनकी विशेषज्ञता के बूते ही इसरो ने 104 उपग्रह एक साथ भेजकर रिकॉर्ड बनाया था। 1982 में इसरो से जुड़े सिवान पीएसएलवी प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में सिवान विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निदेशक पद पर कार्यरत है|

2. हाल ही में किस राज्य में “विक्रेता लाइसेंस व्यवस्था” शुरू की गई है?

राजस्थान में “विक्रेता लाइसेंस व्यवस्था” शुरू की गई है| इस व्यवस्था के तहत Local self-Government विभाग तंबाकू उत्पादों के विक्रेताओं से संबंधित लाइसेंसिंग और निषिद्ध तंबाकू बिक्री आउटलेट के नियम निर्धारित करेगी| इस अधिसूचना के तहत लाइसेंस प्राप्त विक्रेता को दुकान में गैर-तंबाकू उत्पादों (टॉफी, वेफर्स और शीतल पेय) को बेचने की अनुमति नही होगी|

3. “इसरो” पूरा का नाम क्या है?

“इसरो” का पूरा नाम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन है| यह भारत का राष्ट्रीय अनुसंधान संगठन है| इस संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिए अंतरिक्ष संबंधी तकनीक उपलब्ध करवाना है| इस कार्यक्रमों के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी रोकेटों और भू-प्रणालियों का विकास करना शामिल है| इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है|

4. ई-सिगरेट क्या है?

ई-सिगरेट या इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट ऐसा यंत्र है, जो देखने में साधारण सिगरेट जैसा लगता है| इसमें एक बैटरी और एक कारर्ट्रिज होती है| इस कारर्ट्रिज में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ होता है, जो बैट्री की सहायता से गर्म होकर निकोटिन युक्त भाप देता है| इसे लोग सिगरेट के धुंए की तरह पीते है| हाल ही में बिहार में इस पर प्रतिबंध लगाया गया है|

5. ‘मंकदीडिया’ जनजाति किस राज्य में पाई जाती है?

‘मंकदीडिया’ जनजाति ओडिशा में पाई जाती है| यह जनजाति 13 विशेष रूप से कमजोर अर्ध-खानाबदोश जनजाति समूह में से एक है, जो भोजन के लिए बंदरो का शिकार करती है|

6. हाल ही में “लीजन ऑफ़ ऑनर” पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

“लीजन ऑफ़ ऑनर” पुरस्कार से बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी को सम्मानित किया गया है| “लीजन ऑफ़ ऑनर” पुरस्कार फ़्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है| सोमित्र चटर्जी को यह पुरस्कार सिनेमा और थियेटर में इनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है| सोमित्र चटर्जी को “लीजन ऑफ़ ऑनर” पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 33वें भारतीय और दूसरे बंगाली कलाकार है| सौमित्र चटर्जी को दादा साहेब फाल्के, पद्मभूषण, संगीत नाटक अकादमी सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है|

7. हाल ही में “सलिल बी डी मिले” पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

“सलिल बी डी मिले” पुरस्कार से हॉलीवुड की प्रसिद्ध गायक ओपरा विनफ्रे को सम्मानित किया गया है| विनफ्रे “सलिल बी डी मिले” पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली अफ़्रीकी-अमेरिकी महिला है|

8. हाल ही में 18वें अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन का आयोजन कहाँ पर किया गया है?

18वें अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के उदयपुर शहर में किया गया है| इस सम्मेलन के आयोजन करने का उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करना है|

9. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रवासी भारतीय दिवस प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है| इस दिन एक सम्मेलन आयोजित किया जाता है तथा उस सम्मेलन में विदेश में रह रहे उन भारतीयों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है, जिन्होनें अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया हो| देश का नाम रोशन करने वाले ऐसे लोगों को भारत के राष्ट्रपति के हाथों प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा जाता है| इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को पहचान दिलाना है|

10. हैती में 7 तीव्रता का भूकंप कब आया था?

हैती में 7 तीव्रता का भूकंप 12 जनवरी 2010 में आया था| यह भूकंप इतना भीषण था कि एक मिनट तक धरती हिलती रही थी। इस भीषण भूकंप के बाद तीन और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9, 5.5 और 5.1 मापी गई थी। पोर्ट ओ प्रिंस में भूकंप से राष्ट्रपति भवन, संसद और मुख्य चर्च के अलावा कई मंत्रालयों की इमारतें भी ध्वस्त हो गई थीं। इस भूकंप से लगभग 15 लाख लोग बेघर हुए थे। भूकंप के 8 साल बाद भी हैती में पुनर्वास नहीं हो सका है। अभी भी करीब 50 हजार लोग शिविरों में रह रहे है|

 

 

 

Friday, 26 January 2018

Important Facts About Indian Railway

Important Facts About Indian Railway

Since,it's start nearly 170 years ago by the British, trains have been an integral part of Indian lives but I'm sure not very many know all these amazing facts.
 

1. India's first train ran between  :  Bombay and Thane
2. The world's longest railway platform is in India at :  Gorakhpur
3. The train that has the longest run in terms of distance and time on Indian Railways network is : Vivek Express travels a distance of 4273 km

4. Train that runs between India and Pakistan is : Samjhauta Express

5. Train running between India and Bangladesh is : Maitree Express

6. Indian train that won the world Heritage Status from UNESCO :Darjeeling Himalayan Railways

7. The Highest railway station in India : Ghum railway station (West Bengal).

8. The Longest Railway bridge in India : Vallarpadam Bridge, 4.62km (kerala)

9. The Longest Railway Tunnel in India (Asia's second): Pir Panjal Railway Tunnel 11.2km (Jammu and Kashmir)

10. Total zones in Indian railway-17

 

Current Affairs In One Minute

Current Affairs In One Minute

1. Minister of State (IC), for AYUSH, Shripad Yesso Naik has laid the foundation stone for Central Research Institute (CRI) in Jaipur, Rajasthan.

केन्‍द्रीय आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाइक ने राजस्थान के जयपुर में होम्‍योपैथी शोध संस्‍थान का शिलान्‍यास किया।

2. Indian Overseas Bank has signed a MOU with National Housing Bank for the Rural Housing Interest Subsidy Scheme (RHISS) of the Ministry of Rural Development.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण आवास ब्याज सब्सिडी योजना (आरएचआईएसएस) के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

3. According to the survey by US Green Building Council (USGBC), India has been ranked 3rd on the annual ranking of the top 10 countries for Leadership in Energy and Environmental Design (LEED) certified buildings.

अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (यूएसजीबीसी) द्वारा किए सर्वेक्षण के अनुसार, ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन (एलईईडी) प्रमाणित इमारतों में नेतृत्व के लिए शीर्ष 10 देशों की वार्षिक रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है।

4. US science fiction and fantasy author, Ursula K Le Guin, died. She was 88.

अमेरिकी विज्ञान कथा एवं काल्पनिक लेखिका उर्सुला के. ले गुइन का निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।

5. Rakhi Halder has won the gold medal in the 63kg women’s category in the 33rd Women Senior National Weightlifting Championships in Mangaluru.

राखी हलदर ने मंगलुरु में 33वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में में महिलाओं के 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।

6. Legendary South African Jazz Musician Hugh Masekela passed away. He was 78.

दक्षिण अफ्रीकी जैज संगीतकार ह्यूज मासेकेला का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

7. Tata Consultancy Services Ltd (TCS) became India’s second company after Reliance Industries Ltd to cross Rs 6 trillion market capitalisation.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 6 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली भारत की दूसरी कंपनी बन गई है।

8. World Economic Forum (WEF) will open a Center for Fourth Industrial Revolution (C4IR) in Mumbai, in partnership with the Central government and Reliance Industries.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ), केंद्र सरकार और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में चौथीऔद्योगिक क्रांति (सी4आईआर) के लिए मुम्बई में केंद्र खोलेगा।

9. 7th Asia Steel International Conference will be Held in Bhubaneswar.

7वां एशिया स्टील अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

 

 

 

खुफिया एजेंसी

खुफिया एजेंसी

1. RAW

रिसर्च एंड एनालि‍सिस विंग(रॉ) की स्थापना 1968 में की गई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. रॉ विदेशी मामलों, अपराधियों, आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी रखती है. इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी) भी देश की सुरक्षा के लिए काम करती है. इन दोनों एजेंसियों ने मिलकर कई बड़े आतंकी हमलों को नाकाम किया है.
2. ISI

इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है. आईएसआई की स्थापना 1948 में की गई थी. अमेरिकी क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई को सबसे ताकतवर एजेंसी बताया गया था. हालांकि आईएसआई पर आए दिन आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. भारत में हुए कई आतंकी हमलों में आईएसआई के एजेंट्स का हाथ बताया जा रहा है. इसका मुख्यालय इस्लामाबाद में है.
3. CIA

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) अमेरिका की बहुचर्चित खुफिया एजेंसी है. इसकी स्थापना 1947 में तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी ए ट्रूमैन ने की थी. सीआईए चार हिस्सों में बंटी हुई है. इसका मुख्यालय वाशिंगटन के पास वर्जीनिया में स्थित है. सीआईए डायरेक्टर ऑफ नेशनल

"4. MI6

मिलि‍ट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (MI6) यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी है. सबसे पुरानी खुफिया एजेंसियों में से एक MI6 की स्थापना 1909 में की गई थी. MI6 ज्वाइंट इंटेलिजेंस, डिफेंस, सरकार के साथ जानकारी साझा करने जैसे काम करती है. देश की संस्थाओं पर नजर रखने का काम भी MI6 के जिम्मे है.
5. MSS

चीन की खुफिया एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी(MSS) को 1983 में बनाया गया था. इस एजेंसी के जिम्मे काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशंस और विदेशी खुफिया ऑपरेशन्स को चलाना है.
6. BND

जर्मनी की खुफिया एजेंसी Bundesnachrichtendienst को 1956 में गठित किया गया था. बीएनडी को दुनिया की सबसे बेहतरीन खुफिया और आधुनिक तकनीकों से लैस एजेंसी माना जाता है. इसका मुख्यालय म्यूनिख के पास पुलाच में है.
7. ASIS

ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस (एएसआईएस) ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी है. इसकी स्थापना 13 मई 1952 को की गई थी. इसका मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया के केनबरा में स्थित है. एएसआईएस की तुलना अमेरिका के सीआईए और यूके की खुफिया एजेंसी एमआई-6 से की जाती है.
8. FSB

फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) रूस की खुफिया एजेंसी है. इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1995 को हुई थी. एफएसबी का मुख्यालय मॉस्को में है. खुफिया से जुड़े मामलों के अलावा एफएसबी बॉर्डर से जुड़े मामलों पर भी गहरी नजर रखती है.
9. MOSSAD

इजराइल की खुफिया एजेंसी MOSSAD को दुनिया की सबसे बेहतरीन खुफिया एजेंसियों में गिना जाता है. MOSSAD की स्थापना 1949 की गई थी. MOSSAD मुख्यत: आतंकी विरोधी घटनाओं को अंजाम देती है और सीक्रेट ऑपरेशंस चलाती है, जिसका उद्देश्य देश की रक्षा करना होता है.
10. DGSE

Directorate General for External Security (DGSE) फ्रांस की इंटेलिजेंस एजेंसी है. DGSE को 1982 में बनाया गया था, जिसका मकसद फ्रांस सरकार के लिए विदेशों से खुफिया जानकारी एकत्र करना था. DGSE का मुख्यालय पेरिस में है.
��

Thursday, 25 January 2018

Gk

राष्ट्रीय

केन्‍द्रीय आयुष राज्‍य मंत्री यसो नाइक ने 22 जनवरी, 2018 को इस शहर में होम्‍योपैथी शोध संस्‍थान का शिलान्‍यास किया - जयपुर
इस राज्य की सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं - बिहार
पीडब्ल्यूसी सर्वेक्षण के अनुसार, यह देश निवेश के लिहाज से पांचवां सबसे आकर्षक बाजार बन गया है - भारत

अंतर्राष्ट्रीय

इस संगठन ने पनामा और अन्‍य कई देशों को टैक्स-हेवन सूची से बाहर किया है - यूरोपीय संघ
इस देश ने वर्ष 2022 तक 'इंटेलिजेंट सुपर एक्सप्रेसवे' बनाने का निर्णय लिया है - चीन
वैश्विक परामर्श प्रदाता कंपनी पीडब्ल्यूसी द्वारा सीईओ के बीच किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, निवेश के लिहाज से यह देश पसंदीदा स्थान है - अमेरिका
यह देश अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (आईईएफ-2018) की मंत्री-स्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा - भारत

व्यक्ति विशेष

इस भारतीय अभिनेता के द्वारा अभिनीत फिल्म "विक्टोरिया एंड अब्दुल" ऑस्कर के लिए नामित हुई है - अली फज़ल
इस विश्व प्रसिद्ध एवं कई पुरस्कारों की विजेता साइंस फिक्शन लेखिका का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है - उर्सुला के ले गुइन
इन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है - एस सोमनाथ

खेल

रेलवे की इस खिलाड़ी ने 33वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा इस दौरान क्लीन एवं जर्क में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया - राखी हलदर
इस शहर में 24 जनवरी 2018 से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हो रहा है - जोहांसबर्ग

सामान्य ज्ञान

भारत में हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है - 25 जनवरी
यह देश अमेरिकी डॉलर को आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश था - पनामा

All Articles अनुच्छेद

अनुच्छेद (Articles)
अनुच्छेद (Article) 1 - संघ का नाम औ राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद (Article) 2 - नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
अनुच्छेद (Article) 3 - राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन
अनुच्छेद (Article) 4 - पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां
अनुच्छेद (Article) 5 - संविधान के प्रारं पर नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 6 - भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 7 - पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 8 - भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 9 - विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर भारत का नागरिक ना होना
अनुच्छेद (Article) 10 - नागरिकता क अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद (Article) 11 - संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन
अनुच्छेद (Article) 12 - राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 13 - मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
अनुच्छेद (Article) 14 - विधि के समक्ष समानता
अनुच्छेद (Article) 15 - धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध
अनुच्छेद (Article) 16 - लोक नियोजन में अवसर की समानता
अनुच्छेद (Article) 17 - अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद (Article) 18 - उपाधीयों का अंत
अनुच्छेद (Article) 19 - वाक् की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 20 - अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 21 - प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 21 क - 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 22 - कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण
अनुच्छेद (Article) 23 - मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
अनुच्छेद (Article) 24 - कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
अनुच्छेद (Article) 25 - धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 26 - धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 29 - अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 30 - शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 32 - अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
अनुच्छेद (Article) 36 - परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 40 - ग्राम पंचायतों का संगठन
अनुच्छेद (Article) 48 - कृषि और पशुपालन संगठन
अनुच्छेद (Article) 48क - पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
अनुच्छेद (Article) 49- राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 50 - कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण
अनुच्छेद (Article) 51 - अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा
अनुच्छेद (Article) 51क - मूल कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 52 - भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 53 - संघ की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद (Article) 54 - राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 55 - राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
अनुच्छेद (Article) 56 - राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 57 - पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद (Article) 58 - राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
अनुच्छेद (Article) 59 - राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
अनुच्छेद (Article) 60 - राष्ट्रपति की शपथ
अनुच्छेद (Article) 61 - राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 62 - राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
अनुच्छेद (Article) 63 - भारत का उपराष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 64 - उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद (Article) 65 - राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
अनुच्छेद (Article) 66 - उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 67 - उपराष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 68 - उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 69 - उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद (Article) 70 - अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद (Article) 71. - राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय
अनुच्छेद (Article) 72 - क्षमादान की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 73 - संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद (Article) 74 - राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद (Article) 75 - मंत्रियों के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 76 - भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद (Article) 77 - भारत सरकार के कार्य का संचालन
अनुच्छेद (Article) 78 - राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 79 - संसद का गठन
अनुच्छेद (Article) 80 - राज्य सभा की सरंचना
अनुच्छेद (Article) 81 - लोकसभा की संरचना
अनुच्छेद (Article) 83 - संसद के सदनो की अवधि
अनुच्छेद (Article) 84 - संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता
अनुच्छेद (Article) 85 - संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
अनुच्छेद (Article) 87 - राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
अनुच्छेद (Article) 88 - सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी अधिकार
अनुच्छेद (Article) 89 - राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद (Article) 90 - उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया जाना
अनुच्छेद (Article) 91 - सभापति के कर्तव्यों का पालन और शक्ति
अनुच्छेद (Article) 92 - सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद (Article) 93 - लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
अनुच्छेद (Article) 94 - अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना
अनुच्छेद (Article) 95 - अध्यक्ष में कर्तव्य एवं शक्तियां
अनुच्छेद (Article) 96 - अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प हो तब उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद (Article) 97 - सभापति उपसभापति तथा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते
अनुच्छेद (Article) 98 - संसद का सविचालय
अनुच्छेद (Article) 99 - सदस्य द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद (Article) 100 - संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
अनुच्छेद (Article) 108 - कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
अनुच्छेद (Article) 109 - धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 110 - धन विधायक की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 111 - विधेयकों पर अनुमति
अनुच्छेद (Article) 112 - वार्षिक वित्तीय विवरण
अनुच्छेद (Article) 118 - प्रक्रिया के नियम
अनुच्छेद (Article) 120 - संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा
अनुच्छेद (Article) 123 - संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति
अनुच्छेद (Article) 124 - उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन
अनुच्छेद (Article) 125 - न्यायाधीशों का वेतन
अनुच्छेद (Article) 126 - कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 127 - तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 128 - सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
अनुच्छेद (Article) 129 - उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना
अनुच्छेद (Article) 130 - उच्चतम न्यायालय का स्थान
अनुच्छेद (Article) 131 - उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता
अनुच्छेद (Article) 137 - निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन
अनुच्छेद (Article) 143 - उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
अनुच्छेद (Article)144 - सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय की सहायता
अनुच्छेद (Article) 148 - भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
अनुच्छेद (Article) 149 - नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य शक्तिया
अनुच्छेद (Article) 150 - संघ के राज्यों के लेखन का प्रारूप
अनुच्छेद (Article) 153 - राज्यों के राज्यपाल
अनुच्छेद (Article) 154 - राज्य की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद (Article) 155 - राज्यपाल की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 156 - राज्यपाल की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 157 - राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ
अनुच्छेद (Article) 158 - राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
अनुच्छेद (Article) 159 - राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद (Article) 163 - राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद
अनुच्छेद (Article) 164 - मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध
अनुच्छेद (Article) 165 - राज्य का महाधिवक्ता
अनुच्छेद (Article) 166 - राज्य सरकार का संचालन
अनुच्छेद (Article) 167 - राज्यपाल को जानकारी देने के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 168 - राज्य के विधान मंडल का गठन
अनुच्छेद (Article) 170 - विधानसभाओं की संरचना
अनुच्छेद (Article) 171 - विधान परिषद की संरचना
अनुच्छेद (Article) 172 - राज्यों के विधानमंडल कि अवधी
अनुच्छेद (Article) 176 - राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
अनुच्छेद (Article) 177 - सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार
अनुच्छेद (Article) 178 - विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
अनुच्छेद (Article) 179 - अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना या पद से हटाया जाना
अनुच्छेद (Article) 180 - अध्यक्ष के पदों के कार्य व शक्ति
अनुच्छेद (Article) 181 - अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्प पारित होने पर उसका पिठासिन ना होना
अनुच्छेद (Article) 182 - विधान परिषद का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद (Article) 183 - सभापति और उपासभापति का पद रिक्त होना पद त्याग या पद से हटाया जाना
अनुच्छेद (Article) 184 - सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन व शक्ति
अनुच्छेद (Article) 185 - संभापति उपसभापति को पद से हटाए जाने का संकल्प विचाराधीन होने पर उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद (Article) 186 - अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और उपसभापति के वेतन और भत्ते
अनुच्छेद (Article) 187 - राज्य के विधान मंडल का सविचाल.
अनुच्छेद (Article) 188 - सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद (Article) 189 - सदनों में मतदान रिक्तियां होते हुए भी साधनों का कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
अनुच्छेद (Article) 199 - धन विदेश की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 200 - विधायकों पर अनुमति
अनुच्छेद (Article) 202 - वार्षिक वित्तीय विवरण
अनुच्छेद (Article) 213 - विधानमंडल में अध्यादेश सत्यापित करने के राज्यपाल की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 214 - राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
अनुच्छेद (Article) 215 - उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
अनुच्छेद (Article) 216 - उच्च न्यायालय का गठन
अनुच्छेद (Article) 217 - उच्च न्यायालय न्यायाधीश की नियुक्ति पद्धति शर्तें
अनुच्छेद (Article) 221 - न्यायाधीशों का वेतन
अनुच्छेद (Article) 222 - एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में न्यायाधीशों का अंतरण
अनुच्छेद (Article) 223 - कार्यकारी मुख्य न्याय मूर्ति के नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 224 - अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 226 - कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 231 - दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
अनुच्छेद (Article) 233 - जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 241 - संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय
अनुच्छेद (Article) 243 - पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां
अनुच्छेद (Article) 244 - अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
अनुच्छेद (Article) 248 - अवशिष्ट विधाई शक्तियां
अनुच्छेद (Article) 252 - दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 254 - संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति
अनुच्छेद (Article) 256 - राज्यों की और संघ की बाध्यता
अनुच्छेद (Article) 257 - कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण
अनुच्छेद (Article) 262 - अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय
अनुच्छेद (Article) 263 - अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन
अनुच्छेद (Article) 266 - संचित निधी
अनुच्छेद (Article) 267 - आकस्मिकता निधि
अनुच्छेद (Article) 269 - संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों को सौपे जाने वाले कर
अनुच्छेद (Article) 270 - संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर
अनुच्छेद (Article) 280 - वित्त आयोग
अनुच्छेद (Article) 281 - वित्त आयोग की सिफारिशे
अनुच्छेद (Article) 292 - भारत सरकार द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद (Article) 293 - राज्य द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद (Article) 300 क - संपत्ति का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 301 - व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 309 - राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तों
अनुच्छेद (Article) 310 - संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 313 - संक्रमण कालीन उपबंध
अनुच्छेद (Article) 315 - संघ राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
अनुच्छेद (Article) 316 - सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि
अनुच्छेद (Article) 317 - लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जाना या निलंबित किया जाना
अनुच्छेद (Article) 320 - लोकसेवा आयोग के कृत्य
अनुच्छेद (Article) 323 क - प्रशासनिक अधिकरण
अनुच्छेद (Article) 323 ख - अन्य विषयों के लिए अधिकरण
अनुच्छेद (Article) 324 - निर्वाचनो के अधिक्षण निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
अनुच्छेद (Article) 329 - निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप का वर्णन
अनुच्छेद (Article) 330 - लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये स्थानो का आरणण
अनुच्छेद (Article) 331 - लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
अनुच्छेद (Article) 332 - राज्य के विधान सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
अनुच्छेद (Article) 333 - राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
अनुच्छेद (Article) 343 - संघ की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 344 - राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति
अनुच्छेद (Article) 350 क - प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं
अनुच्छेद (Article) 351 - हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश
अनुच्छेद (Article) 352 - आपात की उदघोषणा का प्रभाव
अनुच्छेद (Article) 356 - राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 360 - वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 368 - सविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसकी प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 377 - भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 378 - लोक सेवा आयोग के बारे

Featured post

Current Affairs 27.9.17

राष्ट्रीय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मार्श ऑर्बिटर मिशन (MOM), ने मंगल ग्रह की कक्षा में इतने वर्ष पूरे कर लिए है -  तीन भार...