Capsule - 01-07 फरवरी 2018
अति महत्वपूर्ण
केंद्रीय आम बजट 2018-19
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट संसद में पेश किया. वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद यह पहला बजट है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का यह पांचवां और लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. इस वर्ष भी रेल बजट अलग से पेश नहीं किया गया, क्योंकि वित्त वर्ष 2017-18 से ही रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया गया है.
इस बजट में, वित्त मंत्री ने मुख्य रूप से किसानों की आय बढाने के साथ-साथ रोजगार सृजन, चिकित्सा सुबिधा, शिक्षा, विकास दर और वित्तीय अनुशासन पर ध्यान दिया है.
स्पेसएक्स का रॉकेट ‘फॉल्कन हैवी’ मंगलग्रह के लिए लॉन्च
अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने अपना ‘फॉल्कन हैवी’ रॉकेट 6 फ़रवरी को कैनरेवल में कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया.. ‘फॉल्कन हैवी’ को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट माना जा रहा है. यह निजी क्षेत्र द्वारा प्रक्षेपित दुनिया का पहला रॉकेट है जिसे मंगलग्रह की कक्षा में चक्कर लगाने के लिए भेजी गई है. तेईस मंजिले फाल्कन हैवी रॉकेट को उसी स्थान से प्रक्षेपित किया गया, जहां से चालीस साल पहले अपोलो मिशन पर पांच रॉकेट भेजे गये थे.
‘फॉल्कन हैवी’ से आने वाले वक्त में लोगों को चांद और मंगल पर भेजा जा सकता है. फिलहाल, इसमें फ्यूचर का स्पेस सूट पहने एक पुतला और कंपनी के मालिक एलन मस्क की चेरी रेड कलर की ‘टेस्ला रोड्स्टर’ कार भेजी गयी है. यह मंगल की ऑर्बिट में पहुंचने के बाद 11 किलोमीटर/सेकंड की रफ्तार से चलेगा.
अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
भारत ने 6 फ़रवरी को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा तट के पास ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पैड 4 पर मोबाइल लॉन्चर से से किया गया. ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था. इस मिसाइल का परीक्षण संचालनात्मक तैयारी को मजबूत करने के लिए सेना की ‘स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड’ (एसएफसी) की समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत किया गया.
अग्नि-1: एक दृष्टि
मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है और सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है.यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है.12 टन वजनी और 15 मीटर लंबी यह मिसाइल 1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है.ठोस रॉकेट प्रणोदक प्रणाली निर्देशित मिसाइल है और यह विशेष नेविगेशन प्रणाली से युक्त है.यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी है.
निर्माण: अग्नि-एक को देश में ही एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित किया है. मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने समेकित किया है. एएसएल मिसाइल विकसित करने वाली डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला है.
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम में भारत के पांच खिलाड़ी
आईसीसी की घोषित अंडर-19 विश्व एकादश टीम में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. विश्व एकादश में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन बल्लेबाज कप्तान पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और शुभमान गिल को शामिल किया हैं. इनके अलावा बायें हाथ के स्पिनर अंकुल राय और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को भी विश्व टीम में जगह मिली है. उल्लेखनीय है कि भारत ने न्यूजीलैंड के माउंट माउनगुनई में खेले गये फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप जीता था.
प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्ज़ाम वारियर्स’ का लोकार्पण
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 3 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्ज़ाम वारियर्स’ का लोकार्पण किया. परीक्षा के दौरान बच्चों में होने वाले तनाव के सन्दर्भ में यह पुस्तक लिखी गयी है. न्यू इंडिया के युवाओं के सपनों को बिना तनाव के पंख लगाने में मददगार ये किताब नरेंद्र मोदी एप पर भी पढ़ी जा सकती है.
भारत बना रिकार्ड चौथी बार अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट चैंपियन
भारत अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का विजेता बन गया है. 3 फ़रवरी को न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई (बे ओवल मैदान) में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 216 रन पर आउट कर दिया. जवाब में भारत ने सिर्फ दो विकेट खोकर 38.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारतीय टीम के अनुकूल रॉय वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. मनजोत कालरा को फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ और शुभमन गिल को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाजा गया.
भारत रिकार्ड चौथी बार अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का विजेता बना है. भारत ने वर्ष 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुवाई में यह खिताब जीता था. विराट कोहली ने 2008 और मोहम्मद कैफ ने 2000 में खिताबी जीत दिलाई थी.
अंडर-19 भारतीय टीम: पृथ्वी शॉ ( कप्तान), शुभमन गिल, मनजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्विक देसाई, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, ईशान पोरेल, अनुकूल राय, शिवा सिंह. राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच है.
स्कोर्पीन पनडुब्बी ‘करंज’ का जलावतरण
भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी आईएनएस ‘करंज’ का 31 जनवरी को जलावतरण किया. आईएनएस करंज को मुंबई मझगांव डॉक पर जलावतरण किया गया. कलवरी और खंडेरी के बाद ‘करंज’ नौसेना की स्कॉर्पिन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी है.
आईएनएस करंज एक स्वदेशी पनडुब्बी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तैयार की गई है. ‘करंज’ 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची, 1565 टन की है. ये पनडुब्बी फ्रांस की बड़ी जहाज निर्माता कंपनी के सहयोग से बनाई गई हैं.
करंज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आ सकती. समुद्र के नीचे ही नहीं बल्कि इससे जमीन पर भी आसानी से सटीक निशाना साधा जा सकता है. पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति में इसमें ऑक्सीजन बनाने की भी क्षमता है. इस वजह से इसमें लंबे समय तक पानी में रहा जा सकता है. ‘करंज’ टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले भी कर सकती है. इसमें सतह पर पानी के अंदर से दुश्मन पर हमला करने की खासियत भी है.
राष्ट्रीय घटनाक्रम
अधिनियम 1955 की समीक्षा के लिए नई संवैधानिक पीठ
उच्चतम न्यायालय असम में बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता देने की नियत तिथि और नागरिकता अधिनियम 1955 के विभिन्न प्रावधानों की वैधता की जांच के लिए नई संवैधानिक पीठ का गठन करेगा. यह मामला प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ के सामने सुनवाई के लिए आया था. अप्रैल 2017 में 5 जजों की पीठ ने कहा था कि वह नागरिकता अधिनियम की धारा 6 ए की संवैधानिक वैधता से संबंधित 13 सवालों पर विचार करेगी. इन्हें दिसबंर 2014 में दो जजों की पीठ ने विचार के लिए पांच जजों की पीठ को भेजा था. अधिनियम की धारा 6 ए असम समझौते में शामिल लोगों की नागरिकता के लिए विशेष प्रावधानों से संबंधित है.
विदेश मंत्री की नेपाल यात्रा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेपाल की सद्भावना यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कर 3 फ़रवरी को’ स्वदेश लौट आई. नेपाल में तीन स्तरीय ऐतिहासिक चुनाव के सफलतापर्वूक संपन्न होने के बाद भारत की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी. काठमांडू प्रवास के दौरान श्रीमती स्वराज ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने भारत तथा नेपाल के बीच विशेष मित्रता को और मजबूत करने पर जोर दिया.
बैठक के बाद सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल प्रचंड ने कहा कि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता और विकास के लिए पड़ोसीयों के सहयोग की आवश्यकता है और श्रीमती स्वराज ने इसमें भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है. विदेश मंत्री ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा और संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव से भी बातचीत की. उन्होंने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से शिष्टाचार मुलाकात की और भारत-नेपाल के बीच बहु-आयामी रिश्तों को और आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया.
मुकदमों के आबंटन के लिये नई रोस्टर प्रणाली लागू
उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीशों को मुकदमे आवंटित करने के लिए रोस्टर सिस्टम को लागू किया है. इस संबंध में अधिसूचना 1 फरवरी को उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने जनहित के मामलों को अपने अधीन रखने का निर्णय लिया है. यह प्रणाली 5 फरवरी से लागू हो जाएगी.
भारत ऐशगाबाद समझौते में शामिल
भारत 1 फ़रवरी को ऐशगाबाद समझौते में शामिल हो गया. यह ईरान, ओमान, तुर्किस्तान और उज़्बेकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिवहन और पारगमन गलियारे को लेकर हुए समझौता है. इस समझौते पर अप्रैल 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे. इसका उद्देश्य मध्य एशिया तथा फारस की खाड़ी के बीच व्यापारिक सड़क मार्ग कायम करना है. तुर्किस्तान की ओर से गत वर्ष भारत को सूचित किया गया था कि सभी भागीदार भारत को इस समझौते में शामिल करने के पक्षधर हैं. भारत इस समझौते में फरवरी से शामिल माना जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम
मालदीव में राजनीतिक संकट व्याप्त
मालदीव की सुप्रीम कोर्ट ने नौ विपक्षी नेताओं को रिहा करने के अपने पहले के फैसले को रद्द कर दिया है. ताजा फैसला सामने आने के कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और एक अन्य न्यायाधीश को गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट के बाकी तीन न्यायाधीशों ने कहा कि राष्ट्रपति की चिंता के मद्देनजर न्यायालय ने अपने पहले के फैसले को रद्द कर दिया है.
क्या है मामला? दरअसल वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने पार्टी से अलग हुए 12 सांसदों को बर्खास्त कर दिया था. इनमें से कुछ नेताओं को कैद भी कर लिया था. लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 9 राजनीतिक असंतुष्टों की रिहाई और 12 सांसदों की फिर से बहाली का आदेश दिया था. इस पर राष्ट्रपति ने कोर्ट का आदेश मानने से इनकार कर दिया. अगर अब्दुल्ला यामीन कोर्ट का आदेश मानते हुए सांसदों को बहाल करते हैं तो उनकी सरकार अल्पमत में आ जाएगी और उन पर महाभियोग चलाया जा सकता है.
राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल ग़यूम ने 5 फ़रवरी को देश में 15 दिनों के आपातकाल की घोषणा की थी. जिसके बाद मालदीव पुलिस ने पूर्व राष्टपति मामून अब्दुल गयूम को भी गिरफ्तार किया. मामून, यामीन के भाई हैं और देश के सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में काबिज़ रहने वाले राष्ट्रपति हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने एक वक्तव्य जारी कर आपातकाल खत्म करने और बंदी बनाये गये लोगों को रिहा किए जाने मांग की है.
चीन का मिसाइल रोधक प्रणाली का परीक्षण
चीन ने 6 फ़रवरी को मिसाइल रोधक प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. गौरतलब है कि चीन अपने सहयोगी रूस के साथ दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ओर से मिसाइल रोधक टर्मिनल हाई एल्टीच्यूड एरिया डीफेंस (थाड) की तैनाती का विरोध करता रहा है. हालांकि इस तकनीक में अनुसंधान करने से चीन पर भी कोई रोक नहीं है.
अमेरिका की नई परमाणु नीति की योजना
अमेरिका ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को आधुनिक करने की नई नीति की घोषणा की है. नई नीति के तहत अमेरिका अब नए छोटे परमाणु बम विकसित करेगा और देश की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह रणनीति 21वीं सदी में सामने आ रहे विभिन्न खतरों का सामना करने के अनुरूप तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि क्षमताओं को विकसित करने की रणनीति का लक्ष्य परमाणु हथियार के इस्तेमाल की क्षमताओं को न्यूनतम करना है.
इसके अलावा, यह अमेरिका, इसके सहयोगी और साझेदारों के खिलाफ रणनीतिक हमलों को रोकने की क्षमता को भी बढ़ाएगा. ट्रंप ने कहा कि महत्वपूर्ण है कि यह शस्त्र नियंत्रण और परमाणु अप्रसार की भी हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है.
इस योजना की चीन ने की आलोचना: चीन ने अमेरिका की इस नई परमाणु नीति की आलोचना की है. चीन ने अमेरिका से शीत युद्ध की मानसिकता छोड़ने और उसके सैन्य विकास पर एक निष्पक्ष नजरिया बनाने को कहा है.
साइप्रस के राष्ट्रपति के रूप में निकोस का चुनाव
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस ऐनास्टासिएडिस ने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीत लिया है. कंजर्वेटिव उम्मीदवार ऐनास्टासिएडिस को 55.99 प्रतिशत वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कम्युनिस्ट समर्थित उम्मीदवार स्टावरोस मालास को 44 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए. ऐनास्टासिएडिस को साइप्रस की अर्थव्यस्था को फिर से पटरी पर लाने का श्रेय मिला है, जो 2013 में संकट में पड़ गई थी.
4 फ़रवरी: श्रीलंका का स्वतंत्रता दिवस
प्रत्येक वर्ष 4 फ़रवरी को श्रीलंका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इस वर्ष (2018) में यह 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. श्रीलंका को 4 फ़रवरी, 1948 में 133 वर्ष के ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली थी. इस अवसर पर कोलम्बो में राष्ट्रीय ध्वज समारोह, सेना की परेड के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति आतंकवाद के आरोपों से बरी
मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने 3 फ़रवरी को पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया है और सभी राजनीतिक बंदियों के रिहाई का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे नशीद और उनके समर्थकों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.
जापान ने सूक्ष्म-उपग्रह रॉकेट का प्रक्षेपण किया
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने 3 फ़रवरी को एक सूक्ष्म-उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण किया. 10 मीटर ऊंचाई और 23 सेंटीमीटर व्यास वाले कम लागत के रॉकेट को कागोशिमा प्रांत के यूचीनौरा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया और यूट्यूब पर इसका सीधा प्रसारण किया गया.
उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप
संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया कोयला, लोहा, स्टील और अन्य वस्तुओं का निर्यात करके प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. संयुक्त राष्ट्र ने इन वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. उत्तर कोरिया को इनके निर्यात से पिछले साल करीब 20 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ. रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के सीरिया और म्यामां के साथ बैलिस्टिक मिसाइल और रासायनिक हथियार विकसित करने के लिए सैन्य सहयोग के सबूत भी मिले हैं.
मॉलदीव में राजनीतिक बंदियों को रिहा किए जाने का आदेश
मॉलदीव सुप्रीम कोर्ट ने देश में सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा किए जाने का आदेश दिया है. इस मामले में भारत ने आशा व्यक्त की है कि मालदीव सरकार सभी परिस्थितियों में मालदीव में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेगी. अमरीका ने भी मालदीव सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
क्यूबा के परमाणु कार्यक्रम के पूर्व प्रमुख डियाज बालार्ट की मौत
क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के बड़े बेटे फिदेल कास्त्रो डियाज बालार्ट ने 2 फ़रवरी को खुदकुशी कर ली. 68 साल के डियाज कई महीनों से अवसाद से ग्रस्त थे. पूर्व सोवियत संघ में अध्ययन करने वाले डियाज परमाणु भौतिक वैज्ञानिक थे. वह 1980 से 1992 तक क्यूबा के राष्ट्रीय परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख थे. खुदकुशी करने से पहले तक वह क्यूबा परिषद के वैज्ञानिक सलाहकार और क्यूबा एकेडमी ऑफ साइंसेज के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने कैरेबिया के सबसे बड़े द्वीप पर परमाणु संयंत्र के विकास का नेतृत्व भी किया था. हालांकि बाद में उनके पिता ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. डियाज के पिता फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की उम्र में 25 नवंबर 2016 को निधन हो गया था.
आर्थिकी घटनाक्रम
वित्त वर्ष 2015-16 के जीडीपी वृद्धि दर में संशोधन
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर संशोधित कर 8.2 फीसद कर दी है. इससे पहले जारी आकलन में इसे 8 फीसद बताया गया था. इस बारे में जारी ताजा आकलन रपट में 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7.1 फीसद रहने के आकलन को बरकरार रखा है. सीएसओ के अनुसार 2015-16 में वास्तविक जीडीपी 113.86 लाख करोड़ रुपए और 2016-17 में 121.96 लाख करोड़ रुपए रहा.
वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) के हिसाब 2011-12 की स्थिर आधार कीमत पर 2016-17 में वृद्धि दर 2015-16 के 8.1 फीसद की तुलना में 7.1 फीसद रही है. अग्रिम पूर्वानुमान में 2016-17 में जीवीए वृद्धि दर 6.6 फीसद आंकी गई थी.
सीएसओ ने 2016-17 के जीडीपी का पहला संशोधित आकलन 2015-16 के लिए दूसरा संशोधित आकलन तथा 2014-15 के लिए तीसरा संशोधित आकलन 31 जनवरी को जारी किया. सीएसओ ने 2014-15 के तीसरे संशोधित अनुमान में जीडीपी वृद्धि दर 7.4 फीसद तय की है. इससे पहले के अनुमान में 7.5 फीसद बताई गई थी.
भारतीय राज्य
भगवान बाहुबली का 88वां महा-मस्तकाभिषेक उत्सव
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 फ़रवरी को कर्नाटक के हासन जिले के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के 88 वें महा-मस्तकाभिषेक उत्सव की शुरूआत की. महामस्तकाभिषेक बारह वर्षों में एक बार होता है. यह स्थान जैन समुदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है. हर साल यहां पर लाखों तीर्थयात्री पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. यहां पर एक ही पत्थर से निर्मित भगवान बाहुबली की 57 फुट की प्रतिमा है. महामस्तकाभिषेक उत्सव 26 फरवरी तक चलेगा.
असम में ग्लोबल निवेश सम्मेलन का आयोजन
असम में 3 फ़रवरी को दो दिवसीय ग्लोबल निवेश सम्मेलन का आयोजन किया गया. गुवाहाटी में आयोजित यह राज्य का प्रथम ग्लोबल निवेश सम्मेलन था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मलेन का उद्घाटन किया. देश-दुनिया के करीब 4500 लोगों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.
असम ने राज्य के आर्थिक विकास के लिए 12 फोकस क्षेत्र चिह्नित किए हैं. इनमें हस्तशिल, हथकरघा, जैविक खेती सहित टेक्सटाइल और प्राकृतिक गैस और पेट्रो केमिकल सहित पर्यटन, पावर और फार्मास्युटिकल भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व के राज्यों के विकास में बांस की अहमियत पर बल दिया. साथ ही उन्होंने बांस की उपज और इसके बाज़ार के लिए केंद्र सरकार के बजटीय प्रावधान को सम्मेलन में रखा.
केरल राज्य का 69वां बजट पेश
केरल का 69वां और मौजूदा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा का तीसरा बजट राज्य के वित्तकमंत्री टी.एम. थॉमस आइज़क ने 2 फ़रवरी को विधानसभा में पेश किया. बजट में स्वातस्य, तटवर्ती क्षेत्र विकास, महिला और सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है.
खेल जगत
इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ की उप-विजेता बनी पीवी सिंधु
भारतीय बैडमिन्टन खिलाड़ी पीवी सिंधु इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ के महिला एकल की उप-विजेता बन गयी हैं. 4 फ़रवरी को खेले गये इस सीरीज़ के फाइनल मुक़ाबले में सिंधु को अमेरिका की बेई-वेन झांग ने पराजित किया.
इंडिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी का समापन
इंडिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का 3 फ़रवरी को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया गया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण पदक प्राप्त किया. भारत की मैरी कॉम, संजीत, मनीष कौशिक, पव्लिओ बसुमतारी, लोवलिना बोगोहेन, पिंकी, मनीषा और अमित ने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने लाइट-फ्लाइवेट फाइनल में फिलीपींस की जोसी गाबुका को 4-1 से मात देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.
असम की पेलाओ ने थाईलैंड की सुडापोर्न को लाइट वेल्टरवेट में 3-2 से मात दी. वहीं लवलिना ने वेल्टरवेट में पूजा को आसानी से हराया. भारत को हालांकि लाइट-वेट में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. इस वर्ग में भारत की सरिता देवी को फिनलैंड की मारजुटा मीर पोटकोनान ने मात दी.
‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी को नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टे़डियम में प्रथम ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया. ये खेल 8 फरवरी तक चलेंगे. ‘खेलो इंडिया’ पहल से स्कूलों से खेल प्रतिभाओं का चयन करने और उन्हें भविष्य के चैम्पियन के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी. ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे.
उत्तर, दक्षिण, उत्तर पूर्व भारत कुल 16 टीम इसमें भाग ले रही हैं. देश में जमीनी स्तर पर खेलों को पुनर्जीवत करने के मकसद से ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत प्राथमिकता वाले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आठ साल तक हर साल पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
विविध घटनाक्रम
विशालकाय उल्कापिंड पृथ्वी के पास से गुज़रा
2002-AJ129 नाम का एक उल्कापिंड (एस्ट्रॉयड) 5 फ़रवरी को धरती के पास से होकर गुज़रा. माना जा रहा है कि इसका आकार दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा से भी बड़ा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एस्ट्रॉयड करीब 0.7 मील बड़ा था और बेहद शक्तिशाली था. यह उल्कापिंड 67,000 मील प्रति घंटा की रफ्तार से धरती के पास से होकर गुज़रा. वैज्ञानिकों ने इसे बेहद खतरनाक बताया है. हांलाकि ये उल्कापिंड पृथ्वी की चंद्रमा से 10 गुना ज्यादा दूरी से होकर गुज़रा.
विनोद पॉल को विश्व स्वास्थ्य संगठन का सम्मान
नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने प्रतिष्ठित एहसान डोगरामासी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है. पॉल पहले भारतीय हैं जिन्हें यह वैश्विक सम्मान दिया गया है. पेशे से डॉक्टर पॉल को यह पुरस्कार परिवार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया गया है. उन्हें औपचारिक रूप से यह पुरस्कार मई 2018 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली में प्रदान किया जाएगा. उन्हें आम सहमति से अल्जीरिया, चीन, मलेशिया, मेक्सिको, रूस और उज्बेकिस्तान के उम्मीदवारों में से चुना गया है.
डा. पॉल स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासे चर्चित हैं. उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य दिशानिर्देश और कार्यक्रम तैयार करने में अहम भूमिका निभायी. नीति आयोग में आने से पहले वह नयी दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शिशु रोग विभाग के प्रमुख थे.
शेष आनंद को साहित्य अकादमी का भाषा-सम्मान
साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए शेष आनंद मधुकर को साहित्य अकादमी का भाषा सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा 31 जनवरी को प्रदान किया. सम्मान स्वरूप स्मृति फलक, अंगवस्त्रम् एवं एक लाख रपए की राशि प्रदान की गई. बिहार के गया में आठ दिसम्बर 1939 में पैदा हुए शेष आनंद मधुकर ने मगही भाषा के विकास हेतु व्यापक कार्य किए हैं. 1996 में शुरू किया गया यह भाषा सम्मान अभी तक 96 लेखकों को प्रदान किए जा चुके हैं.
35 साल में पहली बार तीन रंगों में चांद
वर्ष 2018 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया. एशिया में 35 सालों बाद ऐसा संयोग बना जब ब्लू-मून, ब्लड-मून और सुपर-मून एक साथ दिखाई दिए. भारत में भोपाल, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर समेत कई जगहों पर भी पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया.
इस दौरान चंद्रमा पृथवी की छाया से कुछ देर के लिए पूरी तरह ढक जाता है. चंद्रमा 30% ज्यादा चमकदार और 14% ज्यादा बड़ा भी दिखाई देता है. ऐसा उस समय होता है जब पूर्ण चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट होता है और सामान्य से बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.
नासा का दशकों से गायब उपग्रह मिला
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने दावा किया है कि दशकों से गायब नासा का एक उपग्रह जिसे निष्क्रिय समझा जा रहा था वह सही एवं सक्रिय है. नासा के ‘इमेजर फॉर मैग्नेटोपॉज-टू-ऑरोरा ग्लोबल एक्सप्लोरेशन’ (ईमेजी) ने 20 जनवरी को मिले इस उपग्रह की पहचान की है. अमेरिका की ‘जॉन्स हॉपंिकस एप्लाइड फिजिक्स लैब’ ने उपग्रह से सफलतापूर्वक टेलीमेट्री डेटा एकत्रित कर लिया है. अंतरिक्ष एजेंसी उपग्रह से बुनियादी हाउसकींिपंग डेटा पढ़ पा रही है, जिससे इसके मुख्य नियंत्रित प्रणाली के सक्रीय होने की संभावना बनी हुई है.
4 फरवरी: विश्व कैंसर दिवस
दुनियाभर में 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. हर साल सात लाख लोग कैंसर से मरते है. हर साल चौदह लाख नए कैंसर के मामले सामने आते है. 42 लाख कैंसर के मरीज है देश में. चालीस फीसद कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है. पुरुषों में आमतौर पर कैंसर फेफड़े, मुंह, गले और आमाशय में होता है. वहीं अधिकांश महिलायें स्तन, मुंह और गर्भाशय के मुंह के कैंसर की शिकार हो रही है. कैंसर के मामलों में मौत की सबसे बड़ी वजह देर से ईलाज शुरु करना माना जाता है. कैंसर से बचाव संतुलित भोजन, साफ-सफाई, नियमित व्यायाम और ध्रुमपान से दूर रहकर किया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment