सिंधु गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल गेम्स में भारत की ध्वजधारक होंगी
अगले महीने गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए स्टार शटलर पी वी सिंधु को भारतीय दल की ध्वजधारक बनाया गया है।
उद्घाटन समारोह 4 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
दो साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद, हैदराबाद की विश्व नंबर 3 सिंधु गोल्ड कोस्ट में बैडमिंटन महिला एकल खिताब की दावेदारों में से एक है।
2014 में ग्लासगो में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में सिंधु ने महिला एकल में कांस्य पदक जीता था।
शूटर मनु ने जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
किशोरी मनू भाकर ने एक महीने के अंदर दूसरा विश्व कप के स्वर्ण पदक जीतते हुए अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल खिताब जीता।
सिर्फ 20 दिन पहले, हरियाणा के झज्जर की मनु ने अपने पहले ही सीनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर हर तरफ सनसनी फैली दी थी।
मार्टिन विजकरा ने पेरू के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
मार्टिन विजकरा, जो पेरू के पहले उपराष्ट्रपति और कनाडा में राजदूत थे, को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है।
पेड्रो पाब्लो कुज़न्स्की, जिनका पांच साल का कार्यकाल दो साल में पूरा होने वाला था, ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
पूर्व वॉल स्ट्रीट बैंकर कुज़न्स्की पर एक ब्राजील के निर्माण संगठन ओडेब्रेच से अवैध भुगतान स्वीकार करने का आरोप है।
No comments:
Post a Comment