Saturday, 3 March 2018

Current affairs 02.03.18

विनय कुमार अफगानिस्तान के लिए राजदूत नियुक्त

वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को रणनीतिक रूप से प्रमुख अफगानिस्तान में मनप्रीत वोहरा की जगह भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।

1992 के बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी श्री कुमार वर्तमान में विदेश मंत्रालय मुख्यालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण) के रूप में सेवा कर रहे हैं।

श्री कुमार ने कई पदों पर काम किया है और उन्होंने न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काम किया है।

 

 

ईएसईएल भारत के सभी हवाई अड्डों पर ऊर्जा कुशल एलआईडी स्थापित करेगा

ऊर्जा दक्षता सेवा केंद्र (ईईएसएल) ने भारत भर में एएआई के स्वामित्व वाले हवाई अड्डों, भवनों और सुविधाओं पर ऊर्जा कुशल एलईडी लाइट स्थापित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

ईईएसएल परियोजना पर 24.41 करोड़ का संपूर्ण पूंजी निवेश करेगा।

भवन ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम (बीईईपी) के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

 

मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सूचना प्राधिकरण की स्‍थापना को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सूचना प्राधिकरण (एनएफआरए) की स्‍थापना और एनएफआरए के लिए अध्‍यक्ष के एक पद, पूर्णकालिक सदस्‍यों के तीन पदों व एनएफआरए के लिए सचिव का एक पद के प्रस्‍ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस निर्णय का उद्देश्‍य लेखापरीक्षा के कार्य, जोकि कंपनी अधिनियम, 2013 द्वारा लाए गए परिवर्तनों में से एक है, इसके लिए एक स्‍वतंत्र विनियामक के रूप में एनएफआरए की स्‍थापना करना है।

वित्‍त संबंधी स्‍थायी समिति की विशिष्‍ट सिफारिशों (उसकी 21वीं रिपोर्ट) में यह प्रावधान करना शामिल था।

 

 दिल्ली सरकार राज्य संस्कृत शिक्षा परिषद की स्थापना करेगी

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में औपचारिक शिक्षा को सुधारने के लिए अपनी संस्कृत शिक्षा परिषद स्थापित करने का निर्णय लिया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि स्कूलों और कॉलेजों में संस्कृत शिक्षा से संबंधित दिल्ली सरकार द्वारा प्राप्त विभिन्न अभ्यावेदनों की जांच की जाए।

 

 

42वें सिविल लेखा दिवस पर वित्‍त मंत्री ने जीपीएफ तथा ईपीएफओ मोड्यूल का उद्घाटन किया

केंद्रीय वित्‍त तथा कार्पोरेट मामलों के मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार की अपनी लेखा पद्धति की प्रतिबद्धता पर कभी भी कोई सवाल नहीं उठना चाहिए।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 42वें सिविल लेखा दिवस समारोह पर उद्घाटन भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने कहा कि जहां सरकारी विभाग पर्याप्‍त शुद्धता से काम कर सकते है वहीं लेखा विभाग ऐसा है जिसमें कोई गलती स्‍वीकार्य नहीं हो सकती क्‍योंकि एक छोटी सी गलती गहरी छाप छोड़ सकती है।

 

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Current Affairs 27.9.17

राष्ट्रीय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मार्श ऑर्बिटर मिशन (MOM), ने मंगल ग्रह की कक्षा में इतने वर्ष पूरे कर लिए है -  तीन भार...