पंचायती राज व्यवस्था (ग्राम,जनपद,जिला
पंचायत)
किस समिति की सिफारिश पर पंचायती राज (Panchayati Raj) व्यवस्था संपूर्ण भारत में स्थापित की गई ?
-बलवंत राय मेहता समिति
केन्द्र सरकार द्वारा बलवंत राय मेहता समिति का गठन कब किया गया था ?
-1957
किस समिति द्वारा प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण के सिद्धांत लागू करने की
सिफारिश की गई थी ?
-बलवंतराय मेहता समिति
पंचायती राज्य की दो स्तरीय समिति का गठन …………समिति द्वारा किया गया था ?
-अशोक मेहता समिति
किस पंचवर्षीय योजना में भारत में पंचायती राज प्रारंभ करने की सिफारिश की गई थी ?
-द्वितीय पंचवर्षीय योजना
*पंचायती राज के निर्माण एवम सुधार से संबंधित समितियां :-*
क्रमांक समिति का नाम गठन
1 बलवंत राय मेहता समिति 1957
2 अशोक मेहता समिति 1977
3 डॉ.पी.वी.के. राव समिति 1985
4 डॉ. एल.एम.सिंधवी समिति 1986
सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरूआत कब की गई थी ?
-2 अक्टूबर,1952
भारत में पंचायती राज्य का शुभारंभ कब किया गया था?
-11 अक्टूबर 1959
भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज्य का शुभारंभ किया गया था?
-राजस्थान (नागौर जिला ग्राम बगदरी -1959)
1959 में किन दो राज्यों में पंचायती राज को प्रारम्भ किया गया था?
-राजस्थान (2अक्टूबर) और आन्ध्रप्रदेश (11 अक्टूबर )
मध्यप्रदेश में पंचायत समिति को किस नाम से जाना जाता है ?
-जनपद पंचायत
पंचायती राज्य का शुभारंभ किसने किया था?
-प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू
किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
73 वें संविधान (संशोधन) अधिनियम,1992
पंचायती राज व्यवस्था का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है ?
– भाग 9
पंचायती राज व्यवस्था को राज्य के नीति निदेशक तत्वोें के अंतर्गत संविधान के किस भाग और अनुच्छेद में रखा गया है ?
-संविधान के भाग 4, अनुच्छेद 40
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का प्रावधान ……………के द्वारा किया गया है?
-संविधान के भाग 9 के अंतर्गत अनुच्छेद-243(ख)
पंचायती राज अधिनियम भारत में कब लागू हुआ था ?
24 अप्रैल 1993
पंचायती राज व्यवस्था के स्तर में सम्मिलित है?
-ग्राम पंचायत
-पंचायत समिति
-जिला परिषद
*ग्राम पंचायत [Gram Panchayat]*
ग्राम पंचायत का प्रमुख/मुखिया कौन होता है ?
-सरपंच
ग्राम पंचायत का निर्वाचन ………………पर निर्भर करता है?
-राज्य सरकार
सरपंच का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
-5
ग्राम पंचायत में सरकारी पदाधिकारी कौन होता है?
-पंचायत सेवक
ग्राम पंचायत का गठन का स्तर है?
-ग्राम स्तर
ग्राम पंचायत का निर्वाचन होता है?
-प्रत्यक्ष रूप से
ग्राम पंचायत में किसी पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई है?
-21
ग्राम पंचायत की बैठक के लिए …………..सदस्यों का उपस्थित होना अनिवार्य है ?
-1/3 सदस्य
किसी ग्राम पंचायत में प्रधान /उप-प्रदान को पदमुक्त करने के लिए …………बहुमत की आवश्यकता होती है?
-2/3
ग्राम स्तर पर …………….के द्वारा प्रदान/प्रमुख/सरपंच का निर्वाचन किया जाता है ?
– ग्राम सभा के सदस्यों
ग्राम पंचायत में सदस्यों की संख्या कितनी होती_है?
-10 या अधिकतम 20
ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है ?
-1000 से अधिक आबादी वाले गांव में
म.प्र. में वर्तमान में कितनी ग्राम पंचायते है?
-23,012
सरपंच को उसके कार्यकाल के 2 वर्ष बाद कितने बहुमत द्वारा पद से हटाया जा सकता_है?
-2/3 बहुमत
ग्राम पंचायत में सरपंच और सदस्यों यानी पंचों का निर्वाचन_होता है ?
-जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
ग्राम पंचायत में उप-सरपंच का निर्वाचन होता है?
-पंचों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
किसी जिला परिषदों,पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के निर्वाचन का अधिकार_है?
-राज्य निर्वाचन आयोग
73 वां संविधान संशोधन अधिनियम,1992 के तहत पंचायतों के निर्वाचन का अधिकार किसे_है?
-राज्य निर्वाचन आयोग
*जनपद पंचायत [Janpad Panchayat]*
पंचायत समिति का संबंध किस स्तर से है ?
-ब्लॉक स्तर(Block level)
किसी पंचायत समिति का सचिव(Secretory) ……………..होता है?
-प्रखंड विकास पदाधिकारी
खण्ड (ब्लाक) और जिला स्तर पर अध्यक्षों का निर्वाचन ……………प्रणाली(System) पर आधारित होता है ?
-अप्रत्यक्ष(Indirect)
किसी जनपद पंचायत का मुख्य प्रशासकीय अधिकारी कौन होता है ?
-सी.ई.ओ.(CEO)
जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होता
है?
-अप्रत्यक्ष रूप से सदस्यों के द्वारा
जनपद पंचायत के सदस्यों का का चुनाव होता
है?
-जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
जनपद पंचायत में सदस्यों की कुल संख्या कितनी हो सकती है ?
-10 या अधिकतम 25
म.प्र. में कुल जनपद पंचाते कितनी है?
-313
जनपद पंचायत का गठन किया जा सकता है ?
-5000 आबादी वाले विकासखण्ड स्तर पर
*जिला पंचायत [Jila Panchayat]*
जिला परिषद् का प्रधान …………….कौन होता है ?
-अध्यक्ष / चेयरमैन
पंचायत राज व्यवस्था में सबसे उच्च यानी जिला स्तर किसका गठन का प्रावधान है?
-जिला पंचायत
जिला पंचायत का गठन होता है?
-50000 या अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में
वर्तमान मध्यप्रदेश में कुल कितनी जिला पंचायतें है ?
-51
किसी जिला पंचायत के पदेन सदस्य हो सकते है
-जनपद पंचायत अध्यक्ष
-विधायक
-सांसद और कलेक्टर
किसी जिला पंचायत का कार्यकारी अधिकारी किस स्तर का राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
-आई.ए.एस.(IAS)
————————————————————————-
73 वें संविधान संशोधन के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
-पी.वी.नरसिम्हा राव
भारत के किन राज्यों में पंचायती राज लागू नहीं है ?
-मेघालय
-नागालैंड
-मिजोरम
Note :- उपरोक्त राज्यों में अनुच्छेद 243 (M)लागू नहीं होता
संविधान के किस अनुसूची में पंचायतों के कार्यो का उल्लेख किया गया है?
-11 वीं अनुसूची
भारत में पंचायती राज योजना किससे प्रेरित है ?
-पूर्व सोवियत संघ
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार सबसे निचले स्तर अर्थात ग्राम स्तर पर किसका गठन किया जाता है?
-ग्राम सभा
पंचायत राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) में मध्यवर्ती यानी खण्ड स्तर किसका गठन का प्रावधान किया गया है ?
-क्षेत्र पंचायत
प्रथम बार मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं का चुनाव कब कराया गया ?
-मई,जून 1994
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कौन है?
-श्री गोपाल भार्गव
भारत के पंचायती राज मंत्रालय का राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
-24 अप्रैल
पंचायत राज व्यवस्था मुख्य रूप से किन दक्षिण एशियाई देशों की राजनीतिक व्यवस्था है?
-भारत
-पाकिस्तान
-बांग्लादेश
-श्रीलंका
-नेपाल
भारतीय संविधान की 11 वीं अनुसूची में कुल कितने विषयों को सम्मिलित किया गया_है?
-29
भारतीय संविधान की 11 वीं अनुसूची में प्रमुख किन-किन विषयों को सम्मिलित किया गया_है ?
-पंचायत की शक्तियां
-गरीबी उन्मूलन
-ग्रामीण विकास
-कृषि विकास और विस्तार
-सड़क निर्माण
-पीने का शु़द्ध पानी
-महिला एवं बालविकास
-बाजार और मेले
पंचायतों की शक्तियां,प्राधिकार और उत्तरदायित्व का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
-अनुच्छेद 243 (G)
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों के गठन के का वर्णन किया गया है?
-अनुच्छेद 243(B)
मध्यप्रदेश में ‘ग्राम स्वराज योजना’ को कब लागू किया गया था ?
-26 जनवरी 2001
पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 50 प्रतिशत करने के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया_है?
-अनुच्छेद 234 (D)
भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम स्थानीय निकायों में राइट टू रिकॉल (Right to Recall) का प्रावधान किया गया है ?
-मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में ग्रामीण पंचायत प्रशिक्षण संस्थान कहॉ स्थित है ?
-अमरकंटक
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग का मुख्यालय हैं ?
-भोपाल
म.प्र. के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
-एन.वी.लोहानी
किसी पंचायत के भंग होने की स्थिति में नवीन चुनाव किस अवधी के अंदर कराया जायेगा
-6 माह के भीतर
मध्यप्रदेश राज्य में सर्वप्रथम ‘राइट टू रिकॉल’ का प्रयोग किस स्थान पर किया गया था ?
-अनूपपुर
म.प्र. में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया था?
-1 फरवरी 1994
किस अनुच्छेद का संबंध राज्य निर्वाचन आयोग से संबंधित है ?
-243 K
म.प्र. में किस स्तर की पंचायती राज व्यवस्था है?
-तीन स्तरीय
भारतीय संविधान के भाग 9 पंचायती राज में कुल कितने अनुच्छेद का वर्णन_है?
-16
पंचायतों की लेखाओं की संपरीक्षा किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती_ है?
-343 J
राइट टू रिकॉल का अधिकार किसे प्रदान किया गया_है?
-जनता को
पंचायती राज ब्रिटिश शासन काल में स्थानीय स्वशासन एक्ट 1882 किस वायसराय के समय अस्तित्व में आया?
-लार्ड रिप्पन
भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहॉ जाता_है?
-लार्ड रिप्पन
No comments:
Post a Comment