परमाणु ऊर्जा इंस्टालमेंट में भारत तीसरे स्थान पर
विश्व परमाणु उद्योग स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार भारत इस साल इंस्टाल किए गए 6 परमाणु रिएक्टरों के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है, जबकि चीन 20 रिएक्टरों के साथ में अग्रणी है।
हालांकि निर्माणाधीन परमाणु रिएक्टर इकाइयों की संख्या में लगातार चौथे वर्ष विश्व स्तर पर गिरावट आई है।
सेबी प्रमुख अजय त्यागी दुनिया के शीर्ष 10 नियामकों में
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी के प्रमुख अजय त्यागी को दुनिया के शीर्ष दस नियामकों में शामिल किया गया है।
त्यागी, जिन्होनें इस वर्ष मार्च में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का पदभार संभाला था, दुनिया भर में शीर्ष 10 नियामकों में सातवें स्थान पर रहे।
रैंकिंग पैट्रिक यंग एंड एक्सचेंज द्वारा जारी की गई।
दस नियामकों की सूची में यूरोपीय संघ के आयुक्त (प्रतिस्पर्धा) मार्गरेथे वेस्तागर सबसे ऊपर है।
श्रीनगर का 18 साल का लड़का स्वच्छता ही सेवा का अंबेसडर बना
श्रीनगर का एक युवा लड़का बिलाल दार श्रीनगर नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बन गया हैं।
दार 12 वर्ष की उम्र से 'स्वच्छता अभियान' में योगदान दे रहा है।
उनके नाम का माननीय प्रधान मंत्री ने हाल ही में मन की बात में उल्लेख किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऊर्जा फर्म: प्लेट्स रैंकिंग
प्लैट्स की शीर्ष 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी बन गयी है। रिलायंस ने पिछले साल की तुलना में इस मामले में पांच स्थानों की छलांग लगायी है. उससे आगे रूस की गैस फर्म गेज़प्रॉम और जर्मनी की ई.ऑन है।
ऑयल और नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) को 2017 की सूची में 7वां स्थान मिला है जबकि 2016 में 14वें स्थान पर थी।
रैकिंग में शामिल दूसरी कंपनियों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (39वें स्थान पर), कोल इंडिया (45 वें स्थान पर) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (48वें स्थान पर), पावर ग्रिड कॉर्प (81वें स्थान पर) और गेल इंडिया (106वें स्थान पर) हैं।
SBI ने मिनिमम बैलेंस सीमा पुनर्निर्धारित की
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस सीमा को 20 से 50 फीसदी घटाया है।
भारतीय स्टेट बैंक ने शहरी व मेट्रो केन्द्रों को एक श्रेणी में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस सीमा को 5000 रुपये से घटाकर 3000 रुपये कर दिया है।
No comments:
Post a Comment