मासिक करेंट अफेयर्स , अगस्त 2017 , अति महत्वपूर्ण
उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू का निर्वाचन
भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान और मतगणना 5 अगस्त को संपन्न हुआ. इस चुनाव में एनडीए का उम्मीद्वार एम वेंकैया नायडू और और विपक्ष की तरफ से गोपालकृष्ण गांधी उम्मीदवार थे. चुनाव में वेंकैया नायडू ने दो तिहाई से अधिक वोट प्राप्त करते हुए विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को पराजित किया. वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार उन्होंने 67.9 फीसदी वोट प्राप्त किया. वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होंगे. वो भारत के 15वें उपराष्ट्रपति कार्यकाल को संभालेंगे जिसके लिए वे 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. वेंकैया नायडू भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे है और केंद्रीय मंत्रिमंडल में तमाम पदों पर रह चुके है.
उल्लेखनीय है कि: उपराष्ट्रपति चुनाव में लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य, जिनमें नामित सदस्य भी शामिल हैं, मतदान में हिस्सा लेते हैं.
एम वेंकैया नायडू ने 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलायी. इसके साथ ही वो उपराष्ट्रपति तथा राज्य सभा के सभापति का कार्यभार संभाल लिया. नायडू भारतीय जनता पार्टी के ऐसे दूसरे नेता हैं, जो उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचे. उनसे पहले भाजपा नेता भैरों सिंह शेखावत इस पद के लिए चुने गये थे.
अब तक के उपराष्ट्रपति
1. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1952 से 12 मई 1962
2. जाकिर हुसैन 13 मई 1962 से 12 मई 1967
3. वीवी गिरि 13 मई 1967 से 3 मई 1969
4. गोपाल स्वरूप पाठक 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974
5. बीडी जत्ती 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979
6. मोहम्मद हिदायतुल्ला 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984
7. आर वेंकटरमण 31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987
8. शंकर दयाल शर्मा 3 सितम्बर 1987 से 24 जुलाई 1992
9. केआर नारायणन 31 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997
10. कृष्णकांत 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002
11. भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007
12. मोहम्मद हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 से अब तक
डोकलाम में गतिरोध खत्म
सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारत और चीन के बीच चल रहा गतिरोध 28 अगस्त को खत्म हो गया। चीन ने विवादित डोकलाम में सड़क नहीं बनाने का फैसला किया है, जिसके बाद गतिरोध खत्म करने में मदद मिली। दोनों देशों के बीच डोकलाम से सेना हटाने पर सहमति बनी। गौरतलब है कि भूटान व चीन के बीच विवादित डोकलाम क्षेत्र में जून में चीन ने सड़क बनाने का प्रयास किया। भूटान के साथ सुरक्षा समझौते के तहत भारतीय सेना ने 16 जून को आगे बढ़ कर चीनी सेना को रोका था। करीब ढाई महीने तक दोनों देशों की सेनाओं के लगभग आमने सामने आ खड़े होने से दोनों देशों के बीच गतिरोध बन गया था।
आखिरी रेस में उसैन बोल्ट को कांस्य पदक
जमैका के उसैन बोल्ट अपनी आखिरी रेस में तीसरे स्थान पर रहे. लंदन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में उन्होंने 9.95 सेकंड के साथ कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त किया. उन्हें अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन ने 9.92 सेकेंड के साथ इस रेस में मात दी है. अमेरिका के ही क्रिस्टियन कोलमैन 9.94 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
बोल्ट की विदाई भी कुछ पूर्ववर्ती महान खिलाड़ी मोहम्मद अली और डॉन ब्रैडमैन जैसी ही रही. अली अपने आखिरी मैच में कम जाने-पहचाने बॉक्सर ट्रेवर बर्बिक से हार गए थे. सर डॉन ब्रैडमैन 0 पर आउट हो गए थे. ब्रैडमैन को अपनी आखिरी इनिंग्स में चार रन बनाने थे ताकि उनका टेस्ट बैटिंग औसत 100 हो जाए.
फ्रांस के क्लब ‘पेरिस सेंट जर्मन’ के साथ नेमार का अनुबंध
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार ने फ्रांस के क्लब ‘पेरिस सेंट-जर्मेन’ के साथ अनुबंध किया है. ‘पेरिस सेंट-जर्मेन’ ने नेमार को 22 करोड़ 20 लाख यूरो यानी करीब 1680 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर अपने साथ जोड़ा है. इस अनुबंध के साथ नेमार सबसे महंगे फुटबॉलर बन गए हैं. पांच साल के इस करार में नेमार सालाना 4 करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 3 अरब 40 करोड़ रुपये कमाएंगे.
उल्लेखनीय है कि: नेमार अब तक स्पेन के बार्सिलोना क्लब के साथ जुड़े थे. इसके पहले सबसे बड़े करार का रिकॉर्ड पॉल पोग्बा के नाम था जिनका अगस्त 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी का करार 8 करोड़ 90 लाख पाउंड यानी करीब 7 अरब 45 करोड़ रुपये में हुआ था.
आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 2 अगस्त को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक की। इस समिति में छह सदस्य हैं जिसके अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल हैं. आरबीआई की इस समीक्षा बैठक में मुख्य नीतिगत दरों में बदलाव किया गया। घोषित मौद्रिक नीति की कुछ खास बातें:
रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6%, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 6% से 5.75% कर दिया गया।
- सीआरआर को बिना किसी बदलाव के 4% पर अपरिवर्तित रखा गया है।
- महंगाई दर को 4% पर बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है।
- जून में खुदरा महंगाई दर 1.54% रही, जो कि रिकॉर्ड निचले स्तर पर है (रिज़र्व बैंक ब्याज़ दरों में कटौती पर फ़ैसला करने में खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है)।
- वर्तमान समय में रेपो रेट नवंबर 2010 के बाद से सबसे कम है।
- आरबीआई का वित्त वर्ष 2017-18 के लिए विकास का अनुमान 7.3 फीसदी पर कायम है।
- विदेशी मुद्रा भंडार 28 जुलाई को 3929 अरब डालर पहुंचा।
- उल्लेखनीय है कि: आरबीआई की रेपो रेट कम होने से कर्ज सस्ता होता है जिससे कंपनियों को पूंजी जुटाने में और आसानी होती है और प्राइवेट सेक्टर में इनवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलता है।
नीति आयोग से पनगढ़िया का इस्तीफा
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने 1 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पनगढ़िया ने अमेरिका जाकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अध्यापन का काम संभालने के लिए नीति आयोग से इस्तीफा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर 31 अगस्त से सेवाओं से मुक्त करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि: जनवरी 2015 में योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग बनाया गया था। पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बने थे। योजना आयोग की तरह ही नीति आयोग में प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद पनगढ़िया दूसरे बडे अर्थशास्त्री हैं, जो भारत में एक शीर्ष पद छोड़ कर अमेरिका में अध्यापन के पेशे में लौट रहा है।
भारत ने नीदरलैंड से हॉकी श्रृंखला जीती
भारत ने नीदरलैंड से तीन मैचों की हॉकी श्रृंखला 2-1 से जीत ली. 15 अगस्त को खेले गये इस श्रृंखला के फाइनल में भारत ने नीदरलैंड को 2-1 से पराजित किया. यह श्रृंखला मनप्रीत सिंह की अगुआई में नीदरलैंड में खेला गया था. भारतीय टीम की तरफ से गुरजांत और मनदीप ने एक-एक गोल किये.
भारत का 71वां स्वंतत्रता दिवस
15 अगस्त 2017 को पूरे देश में 71वां स्वंतत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर राष्टीय ध्वज फहराया. स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में प्रधानमन्त्री ने देश की आजादी के दिवानों की उम्मीद के मुताबिक समृद्ध, शक्तिशाली और विग्यान के क्षेत्र में अग्रणी भारत बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने ऐसे भारत की परिकल्पना कि जिसमें हर कोई भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सके।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन: 71 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की सरकार की अपील को दुहराते हुए कहा कि समाज को ऐसा होना चाहिए, जो भविष्य की ओर तेजी से बढ़ने के साथ-साथ, संवेदनशील भी हो। न्यू इंडिया का मतलब बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसमें हर परिवार के लिए घर, मांग के मुताबिक बिजली, बेहतर सड़कें और संचार के माध्यम,के साथ ही आधुनिक रेल नेटवर्क, तेज और सतत विकास होगा।
काठमांडू में 15वीं मंत्रीस्तरीय बिम्सटेक बैठक का समापन
बिम्सटेक की 15वीं मंत्रीस्तरीय बैठक का 11 अगस्त को समापन हो गया. यह नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया था. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 10 अगस्त को बिम्सटेक की बैठक की शुरुआत की. इस बार के बिम्सटेक बैठक में आतंकवाद का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा.
उल्लेखनीय है कि: बिम्सटेक का पूरा नाम है ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन’. यह बंगाल की खाड़ी के आस-पास के देशों का संगठन है. इस संगठन में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सदस्य देश हैं. नेपाल इस अहम क्षेत्रीय समूह का वर्तमान अध्यक्ष है. बिम्सटेक के ज्यादातर सदस्य देशों की सीमा चीन से मिलती है.
वर्ष 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 11 अगस्त को लोकसभा में वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण का दूसरा भाग पेश किया. इस सर्वे के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं:
अमेरिका के युद्धपोत इंडियानापोलिस का मलबा मिला
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नष्ट हुए अमेरिकी युद्धपोत ‘इंडियानापोलिस’ का मलबा प्रशांत महासागर में 18 हजार फीट गहराई पर मिल गया है. यह युद्धपोत हिरोशिमा शहर पर गिराए गये परमाणु बम की सामग्री देने के बाद वापस लौट रहा था लेकिन जापानी पनडुब्बी ने 30 जुलाई 1945 को इसे उत्तर प्रशांत महासागर में टारपीडो से निशाना बना कर नष्ट कर दिया था. यह युद्धपोत अगले 12 मिनट में डूब गया था और इसमें सवार 1196 लोगों में से मात्र 316 को पांच दिनों बाद जीवित निकाल लिया गया था जबकि अन्य लोगों की मौत समुद्र में निर्जलीकरण,डूबने और शार्क के हमलों की वजह से हुई थी. माइक्रोसाफ्ट कंपनी के सह संस्थापक मार्क एलन की अगुवाई में शोधकर्ताओं की एक टीम ने प्रशांत महासागर के फिलीपींस समुद्र के आसपास गहरे क्षेत्र में इसका मलबा खोज लिया.
विशाल सिक्का का इंफोसिस से इस्तीफा
विशाल सिक्का ने 18 अगस्त को इंफोसिस टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनकी जगह यूबी प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशाल सिक्का को कंपनी ने प्रमोशन देकर कार्यकारी उपाध्यक्ष बना दिया है।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का राष्ट्रपति द्वारा वितरण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार प्रदान किए। यह पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदान किये जाते है. निम्नलिखित खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार: यह देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपये पुरुस्कार स्वरुप दिये जाते हैं। वर्ष 2017 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देवेंद्र झाझरिया और सरदार सिंह को दिया गया।
देवेंद्र झाझरिया ने 2016 में रियो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले झाझरिया 2004 के एथेंस पैरालिंपिक में भी जैवलिन थ्रो का स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। खेल रत्न जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी सरदार सिंह लंबे समय से भारतीय हॉकी टीम के सदस्य हैं। वे ओलिंपिक और एशियाई खेलों में शिरकत कर चुके हैं और भारत को कई यादगार जीत दिलाने में उनका ख़ास योगदान रहा है।
अर्जुन पुरस्कार: चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), वरुण सिंह भाटी (पैरा एथलीट), प्रशांति सिंह (बास्केटबॉल), एसएसपी चौरसिया (गोल्फ), ओनम बेमबेम देवी (महिला फुटबॉल), साकेत मिनैनी (टेनिस), मरियपन्न थंगावेलू (पैराएथलीट), वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), एसवी सुनील (हॉकी), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती), एंथोनी अमलराज (टेबल टेनिस), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), जसवीर सिंह (कबड्डी) और देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार: स्वर्गीय डॉ रामकृष्णन गांधी (एथलेटिक्स) और हीरानंद कटारिया (कबड्डी)
लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार: जीएसएसवी प्रसाद (बैडमिंटन), बृजभूषण मोहंती (मुक्केबाज़ी), पीए रफेल (हॉकी), संजय चक्रवर्ती (निशानेबाज़ी), रोशन लाल (कुश्ती)
ध्यानचंद पुरस्कार: भूपेंद्र सिंह (एथलेटिक्स), सैयद शाहिद हकीम (फुटबॉल), सुमरई टेटे (हॉकी)
नीता बिस्वास बनी देश की पहली “मिस ट्रांसक्वीन”
भारत में पहली बार मिस इंडिया ट्रांसक्वीन का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम में किया गया. 28 अगस्त को हुई इस प्रतियोगिता में कोलकाता की निताशा को मिस इंडिया ट्रांसक्वीन 2017 चुना गया। मणिपुर की रहने वाली लोइलोइ इस प्रतियोगिता की पहली रनर-अप रही हैं जबकि तमिलनाडु की रहने वाली रागस्य दूसरी रनर-अप बनीं। इस प्रतियोगिता में देशभर से इस समुदाय के 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह पहली बार है जब भारत में ट्रांसजेंडर्स के लिए कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ है। इसकी विजेता बन चुकी निताशा को मिस इंटरनेशनल क्वीन कॉन्टेस्ट के लिए थाइलैंड भेजा जाएगा। जबकि पहली रनर-अप ऑस्ट्रेलिया में मिस ट्रांससेक्सुअल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी।
भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में दीपक मिश्रा की शपथ
भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 28 अगस्त को न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने शपथ ली. राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। उनका कार्यकाल तीन अक्टूबर 2018 को समाप्त होगा। उन्होंने देश के 44वें मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की जगह ली है. उन्हें 10 अक्टूबर 2011 को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। न्यायमूर्ति मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने वाले ओडिशा के तीसरे न्यायाधीश हैं। उनसे पहले ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा और न्यायमूर्ति जी बी पटनायक भी इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। न्यायमूर्ति मिश्रा याकूब मेमन पर दिए गए फैसले के कारण काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने याकूब की फांसी पर रोक लगाने संबंधी याचिका निरस्त कर दी थी। न्यायमूर्ति मिश्रा पटना और दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। न्यायमूर्ति मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के आदेश जारी किए थे।
रोनाल्डो और मार्टेस बने प्लेयर ऑफ द ईयर
रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वर्ष 2016-17 का यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बार्सिलोना की विंगर लीक मार्टेस को यूईएफए ने महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। रियाल मैड्रिड को ला लीगा और चैंपियंस लीग के खिताब दिलवाने वाले रोनाल्डो को तीसरी बार यूईएफए ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना है। रोनाल्डो ने एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अज्रेटीना के लियोनल मैसी को पीछे छोड़ते हुये इस अवार्ड पर कब्जा किया जो दो बार यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गये हैं। वहीं महिला वर्ग में बार्सिलोना की विंगर मार्टेस ने वाल्फस्बर्ग स्ट्राइकर पेर्नाइल हार्डर और ओलंपिक लियोन की मिडफील्डर जेनिफर मारोजान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मार्टेस ने हॉलैंड की महिला टीम को इस वर्ष पहली बार अपना पहला यूरोपियन चैंपियनशिप खिताब जीतने में मदद की थी।
निजता का अधिकार मौलिक अधिकारों की श्रेणी में
सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना। यह संविधान के भाग-तीन के तहत दी गई आजादी का ही हिस्सा है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस केहर की अध्यक्षता वाली नौ जजों की संविधान पीठ ने इस मामले में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। संविधान पीठ ने वर्ष 1954 में खड़ग सिंह मामले और वर्ष 1962 के एमपी शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया। खड़ग सिंह मामले में छह सदस्यों की पीठ ने 1954 में औऱ एमपी शर्मा मामले में आठ सदस्यों की पीठ ने 1962 में व्यवस्था दी थी कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकारों की श्रेणी में नहीं आता है।
सेना की लड़ाकू क्षमता बढाने के लिए सुधारों की घोषणा
रक्षा मंत्रालय ने 30 अगस्त को भारतीय सेना में योजनाबद्ध तरीके से सुधार करने का निर्णय लिया। सेवा निवृत लेफ्टिनेंट जनरल डी बी शेतकर की अध्यक्षता में गत वर्ष मई में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने गत दिसम्बर में अपनी रिपोर्ट में 99 सिफारिशें की थी जिसमें से 65 सिफारिशों को रक्षा मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है। शेकाटकर समिति सैन्य बलों की आक्रामक क्षमता बढ़ाने के उपाय सुझाने के लिए बनायी गई थी। ये सिफारिशें चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएंगी और वर्ष 2019 के अंत तक ये पूरी तरह लागू हो जाएंगी। सुधारों के पहले चरण में अधिकारियों, जे सी ओ, ओ आर तथा सिविलियन वर्ग के लगभग 57 हजार पदों का पुनर्नियोजन किया जाएगा।
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को दो पदक
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में भारत को दो पदक प्राप्त हुआ. ये पदक चैंपियनशिप के महिला एकल में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल द्वारा जीते गये. इस चैंपियनशिप में सिंधु ने रजत पदक और सायना ने कांस्य पदक जीता. 27 अगस्त को खेले गये इस चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को जापान की नोजोमी ओकहारा ने पराजित किया. ओकहारा ने इससे पहले सेमीफाइन में भारत की ही एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल को हराया था। सायना ने कांस्य पदक जीता और इस तरह भारत इतिहास रखते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दो पदक जीतने में सफल रहा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के ओलंपिक खेलों में भी सिंधु ने रजत पदक जीता था जबकि ओकहारा कांस्य पदक तक ही पहुँच पाई थी.
Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स , अगस्त 2017 , राष्ट्रीय घटनाक्रम
संवाद-2 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए म्यामांर में ‘वैश्विक शांति एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित किया. संवाद- 2 नाम के इस सेमिनार में पीएम ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से हल करना हिंदू और बौद्ध दर्शनशास्त्र का अहम हिस्सा है. इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, जापान फाउंडेशन और सितागू इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशनरी एसोसियेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया है.
बाल शिक्षा का अधिकार विधेयक राज्य सभा में पारित
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार विधेयक 1 अगस्त को राज्य सभा में पास हो गया। लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है. इस कानून के बाद देश के करीब 11 लाख सरकारी और निजी गैर प्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक को मंजूरी
आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी डिजाइन और निर्माण संस्थान (आईआईटीडीएम) को अन्य भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों के समान राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने से संबधित विधेयक पर 3 अगस्त को राज्यसभा ने अपनी मुहर लगा दी. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है. विधेयक के काननू बनने पर आईआईटीडीएम कुरनूल देश में राष्ट्रीय महत्व का पांचवां सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बन जाएगा और इसे अपने विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने का अधिकार मिल जाएगा.
हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति बढ़ाने के लिए भारत-अमेरिका में सहमति
हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका में सहमति बनी है. व्हाइट हाउस ने 15 अगस्त को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नई मंत्री स्तरीय वार्ता का तंत्र शुरू करने पर सहमत हुए हैं, जो दोनों देशों के रणनीतिक विचार-विमर्श को आगे ले जाएगा. ट्रंप ने भारत की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर श्री मोदी को बधाई देने के लिए सोमवार रात उन्हें फोन किया था. फोन पर ट्रंप ने अमेरिका से भारत को कच्चे तेल की पहली खेप भेजे जाने के कदम का स्वागत किया, जो इस माह टेक्सास से शुरू होगा. ट्रंप और मोदी इस नवम्बर में नियंत्रण स्व-उद्यमी सम्मेलन के लिए उत्सुक हैं. ट्रंप ने अपनी बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप से सम्मेलन के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को कहा है.
भारत और रूस के बीच सैन्य अभ्यास ‘इन्द्र’
भारत और रूस इस वर्ष 19 से 29 अक्तूबर तक ‘इन्द्र’ नाम से सैन्य अभ्यास करेंगे. इस सैन्य अभ्यास में पहली बार दोनों देशों की थल सेना, नौसेना और वायुसेना शामिल होगी। इस बड़े सैन्य अभ्यास में 350 सैनिक हिस्सा लेंगे और मेजर जनरल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक सैन्य टुकड़ी वहां जाएगी। सैन्य अभ्याय ‘इन्द्र’ का मुख्य लक्ष्य दोनों देशों की सेनाओं की तीनों शाखाओं के बीच समन्वय हासिल करना है। सैन्य अभ्यास रूस के पहाड़ी व्लादिवोस्तोक क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर होगा। रूस और भारत की थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बीच पहले भी पृथक तौर पर सैन्य अभ्यास होते रहे हैं, लेकिन पहली बार तीनों शाखाएं संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग ले रही हैं।
पाकिस्तान सीमाओं पर इस्राइल निर्मित बाड़
भारत, पाकिस्तान से लगी अपनी संवेदनशील सीमा पर इस्राइल में विकसित एक स्मार्ट बाड़ प्रणाली तैनात कर रहा है। इसमें त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तंत्र है जो सीसीटीवी से लैस नियंत्रण द्वारा घुसपैठ की कोशिश का पता लगाने पर हमला करता है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) नाम की एक महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्यान्वयन कर रहा है। यह सब भारत-पाक एवं भारत-बांग्लादेश सीमाओं को आने वाले कुछ सालों में पूरी तरह सील करने की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना का हिस्सा है। बीएसएफ कुल 6,300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी दोनों सीमाओं की सुरक्षा करता है।
भारतीय सेना को एडवांस बनाने में अमेरिकी मदद
अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने भारत को उसकी सेना के आधुनिकीकरण में अमेरिकी मदद की पेशकश की है. उसने कहा है कि वे मिलकर भारत की सैन्य क्षमताओं को महत्वपूर्ण और सार्थक तरीके से बेहतर कर सकते हैं। पिछले एक दशक में अमेरिका और भारत के बीच रक्षा व्यापार करीब 15 अरब डॉलर पहुंच गया है और अगले कुछ साल में यह और रफ्तार पकड़ सकता है।
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह
पूरे देश में 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह मनाई गयी. इस अवसर पर संसद का विशेष अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम और उसमें स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को याद किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने दृढ़संकल्प से एक नया भारत बनाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके सपनों का भारत बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने देश के सामने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत और न्यू इंडिया का खाका पेश किया और 2022 तक देश को नया भारत बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के दिए नारे – करो या मरो की तर्ज पर एक नया नारा दिया – ‘करेंगे और करके रहेंगे’ इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और नारा दिया – ‘संकल्प से सिद्धि’
हामिद अंसारी पुनः निर्वाचित होने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति
हामिद अंसारी का बतौर उपराष्ट्रपति कार्यालय 10 अगस्त को समाप्त हो गया. उन्होने लगातार दो बार उपराष्ट्रपति पद का गरिमा बढ़ाया है. हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 से देश के उपराष्ट्रति थे। 1957 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद उपराष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने वाले होने वाले वह देश के पहले व्यक्ति हैं।
भारत ने जलवायु परिवर्तन पर अपना रुख दोहराया
भारत ने 9 अगस्त को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के तहत क्योटो प्रोटोकॉल में दोहा संशोधन को स्वीकृति दे दी। इसी के साथ भारत क्योटो प्रोटोकॉल की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि से संबंधित संशोधन को स्वीकार करने वाला 80वां देश बन गया है। क्योटो प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्सर्जन में कमी लाने की संधि है। क्योटो प्रोटोकॉल को दिसम्बर 1997 में जापान के क्योटो में स्वीकार किया गया था और यह फरवरी 2005 से लागू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय संधि की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि को जनवरी में मंजूरी दी थी।
अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल राज्यसभा के लिए निर्वाचित
गुजरात से तीन राज्यसभा सदस्यों के लिए 8 अगस्त को चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल ने जीत हासिल की. अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले जबकि अहमद पटेल को 44 वोट मिले. इस चुनाव में कांग्रेस के राघवभाई पटेल और भोलाभाई गोहिल के वोट को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया. इन दोनों विधायकों ने (क्रास वोटिंग कर) भाजपा के बलवंत सिंह को वोट दिया था. दोनों विधायकों पर अपने मतपत्र को प्रतिद्वंदी पार्टी के अमित शाह को दिखाने का आरोप था.
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 अगस्त को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम को मंजूरी दे दी. जस्टिस मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और इसके बाद जस्टिस मिश्रा मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वे 3 अक्टूबर, 2018 तक इस पद पर रहेंगे. जस्टिस दीपक मिश्रा ने 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से बतौर वकील करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1996 में वह ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35-ए पर बहस
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 35-ए हाल के दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श का केन्द्र बन गया है. इसी सिलसिले में जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर अनुच्छेद 35-ए पर चर्चा की. दरअसल ये मुद्दा तब सुर्खियों में आया जब एक एनजीओ ने अनुच्छेद 35-ए की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़े करते हुये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे खारिज़ करने की मांग की.
उल्लेखनीय है कि: अनुच्छेद 35-ए जम्मू-कश्मीर विधानसभा को अधिकार देता है कि वो राज्य के स्थाई नागरिक की परिभाषा तय कर सके. फिलहाल राज्य में अचल संपत्ति केवल जम्मू-कश्मीर का नागरिक ही खरीद सकता है और वंहा के नागरिकों के अलावा देश के किसी हिस्से का नागरिक न तो अचल संपत्ति खरीद सकता है और न ही वहां राज्य सरकार में नौकरी कर सकता है. दरअसल ये अनुच्छेद देश के लोगो को जम्मू कश्मीर में ऐसे अधिकारों से वंचित करता है जो उसे अन्य सभी राज्यों में हासिल है. फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है और इस मसले पर कोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है.
ओबीसी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 अगस्त को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सूची में उपवर्गीकरण (सब कैटगरी) बनाने के लिए आयोग का गठन करने को मंजूरी दी। यह आयोग संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत बनाया जाएगा। सब कैटगरी बनने से आरक्षण का लाभ पाने से वंचित रह जाने वाले लोगों को भी आरक्षण का सही लाभ पहुंचाया जा सकेगा। कैबिनेट ने क्रीमी लेयर की सीमा भी 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दिया है। यानि अब 8 लाख की सीमा तक के लोगों को आरक्षण का फायदा मिल पाएगा।
देश के 200 युवा सीईओ को प्रधानमंत्री का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त को नीति आयोग द्वारा आयोजित चैंपियंस ऑफ चेंज कार्यक्रम में 200 से अधिक मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को संबोधित किया. इस मुलाक़ात में विकास की गति को बढ़ाने, रोजगार के ज़्यादा से ज़्यादा अवसर पैदा करने पर चर्चा हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक और मंत्र देते हुए कहा जिस तरह से महात्मा गांधी ने पूरे देश को स्वतंत्रता आंदोलन में सहभागी बना दिया था, ठीक उसी तरह आज हरेक नागरिक को विकास यात्रा में शामिल होना चाहिए.
सबसे बड़ा टेलीस्कोप के निर्माण में भारत साझेदार
दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप बनाने की परियोजना में भारत ने सक्रिय सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की है. इस टेलीस्कोप का नाम टीएमटी दिया गया है. टीएमटी मतलब ‘थर्टी मीटर टेलिस्कोप’ है, अर्थात यह 30 मीटर का टेलीस्कोप है. इसे एक बड़े गुंबद में लगाया जाएगा जो 217 फीट का होगा. इस टेलीस्कोप के साल 2025 में सक्रिय होने की उम्मीद है. इस टेलिस्कोप को बनाने में भारत एक बड़ा पक्षकार है. अमेरिका, चीन, भारत ,कनाडा और जापान मिल कर इसे बना रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लेह दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 21 अगस्त को अपनी एक दिन की यात्रा पर लद्दाख के लेह पहुंचें. यहां राष्ट्रपति लद्दाख स्कॉउट रेजिमेंट और उसकी पांच सहयोगी इकाईयों को ध्वज प्रदान किया. इस दौरान थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे. राजधानी दिल्ली के बाहर राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है. राष्ट्रपति ने कोविंद लेह में महाबोधी अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र का भी दौरा किया.
टी-90 युद्धक टैंकों को तीसरी पीढ़ी की बनाने की परियोजना
सेना अपने टी-90 मुख्य युद्धक टैंकों को तीसरी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली से लैस करने की परियोजना पर काम कर रही है. मौजूदा समय में टी-90 टैंक लेजर निर्देशित आईएनवीएआर मिसाइल प्रणाली से लैस हैं. रूस निर्मित टी-90 टैंक भारतीय सेना के आक्रमक हथियारों का मुख्य आधार है. तीसरी पीढ़ी की मिसाइल को 800-850 एमएम की डीओपी हासिल करनी चाहिए और वह दिन के साथ-साथ रात में भी 8 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम होगी. मिसाइल लक्ष्य पर निशाना साधने में कितनी दूरी तक जा सकती है उसे डीओपी कहते हैं.
डोकलाम विवाद पर भारत को जापान का साथ
भारत और चीन के बीच जारी डोकलाम विवाद पर जापान ने अपना रुख जाहिर किया. जापान ने चीन के रवैये की आलोचना की और साथ ही कहा कि ताकत के जोर पर जमीनी यथास्थिति बदलने का कोई प्रयास नहीं होना चाहिये। जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सू ने कहा कि ‘जहां तक भारत की भूमिका की बात है, तो हम मानते हैं कि वह भूटान के साथ अपने द्विपक्षीय समझौते के आधार पर ही इस मामले में दखल दे रहा है।’
जेडीयू का एनडीए में शामिल होने का फैसला
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 19 अगस्त को एनडीए में शामिल होने के लिए प्रस्ताव पारित किया. उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर जेडीयू की बिहार इकाई के सर्वसम्मत फैसले के बाद एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई. नीतीश कुमार 2013 में एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हुए थे.
स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति की भारत यात्रा
स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड अपने दो दिवसीय यात्रा पर 31 अगस्त को भारत पहुंचे. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात में न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई बल्कि अंतरराष्ट्रीय मसलों और निरस्त्रीकरण तथा जलवायु परिवर्तन पर मिलकर काम करने पर सहमति बनी. कालेधन से निपटने के लिए दोनों देशों ने इस बारे में सूचनाओं को साझा करने पर एक घोषणापत्र पर दस्तखत किए और 2019 में इसके तहत जानकारियों का आदान प्रदान शुरु हो जाएगा. स्विट्जरलैंड भारत का सातवां सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और भारत के लिए 11वां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है.
सैटेलाइट आईआरएनएसएस-वनएच का प्रक्षेपण असफल
इसरो का नेवीगेशन सैटेलाइट आईआरएनएसएस-वनएच का प्रक्षेपण असफल हो गया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 39 रॉकेट की मदद से किया गया था. एक उपग्रह देश के स्वदेशी जीपीएस सिस्टम का हिस्सा था लेकिन कुछ तकनीकी कमी के चलते ये मिशन असफल रहा. इस मिशन के बारे में इसरो के चेयरमैन ए.के किरण कुमार ने कहा कि वो जल्द ही सभी जानकारी लोगों के साथ साझा करेगें.
बांध सुरक्षा के क्षेत्र में दो समझौते
केंद्रीय जल आयोग ने देश के दो प्रमुख संस्थानों नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी कालीकट और एनआईटी राउरकेला के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत इन संस्थानों की जांच प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करना, विश्लेषणात्मक क्षमताएं बढ़ाना, सर्वश्रेष्ठ नियंतण्र संस्थानों का दौरा करना और बांध स्थलों की सुरक्षा जैसी चीजों को शामिल किया गया है। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से देश भर कि विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसियों और आयोग के बांध पुनर्वास प्रयासों में सहायता की जाएगी।
ओबीसी क्रीमी लेयर के दायरे में पीएसयू भी
सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए क्रीमी लेयर की सीमा का दायरा सार्वजनिक उपक्रमों, बीमा कंपनियों और बैंकों तक बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया है। ओबीसी क्रीमी लेयर के लिए आठ लाख रुपए प्रतिवर्ष की आय सीमा अब सरकारी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों पर भी लागू होगी। यह फैसला लगभग 24 वर्ष से लंबित था और सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय किया है। उच्चतम न्यायालय ने 1992 में सरकार को इससे संबंधित निर्देश जारी किए थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह क्रीमी लेयर की सीमा छह लाख रपए से बढाकर आठ लाख रुपए की थी।
भारत-जर्मनी के बीच हरित ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और जर्मनी के राजदूत डॉ. मार्टिन नी की उपस्थिती में भारत-जर्मनी के बीच हरित ऊर्जा के क्षेत्र में हुआ समझौता। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और जर्मनी सरकार की ओर से डायचे जिसेशैफ्ट फुर इंटरनेशनल के बीच इंडो–जर्मन ऊर्जा कार्यक्रम व हरित ऊर्जा गलियारा के तहत तकनीकी सहयोग के लिए यह समझौता हुआ है। इस समझौते का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा के लिए ग्रिड एकीकरण और मौजूदा ढांचे में सुधार करना है।
भारत को रूस से कमोव हेलिकॉप्टर
रूस की कंपनी रोसटेक से समझौते के तहत भारत को सैन्य हेलिकॉप्टर कामोव केए-226 टी की पहली खेप की आपूर्ति इस साल की जाएगी। रासटेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सार्जेई चेमोजोव ने इससे पहले कहा था कि भारत को केए-226 टी हेलिकॉप्टरों के लिए एक अरब डालर का समझौता हुआ था। उन्होंने कहा कि रूस की ओर से 40 हेलीकॉप्टरों व 160 अन्य मशीनों की आपूर्ति की जाएगी। गौरतलब है कि भारत व रूस के बीच 2015 व 2016 में द्विपक्षीय समझौता हुआ था जिसके तहत केए-226 टी हेलिकॉप्टरों के उत्पादन के संयुक्त उद्यम लगाने पर सहमति हुई थी।
एफ-ए 18 विमान का भारत में ही निर्माण
अमेरिकी कंपनी बोइंग ने अपने एफ-ए 18 सुपर हार्नेट विमानों का कारखाना भारत में लगाने की पेशकश की है। बोइंग ने कहा है कि उसके एफ-ए 18 सुपर हार्नेट भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत से उड़ान की दृष्टि से बहुत अनुकूल जेट होंगे। बोइंग के एफ-ए 18 कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डान गिलियन ने कहा, हम भारत में अगली पीढ़ी की सुविधा विकसित करने की बात कर रहे हैं। हमारा मानना है कि सुपर हार्नेट सबसे अत्याधुनिक विमान है जिसका विनिर्माण भारत कर सकता है। इससे हम अगली पीढ़ी के विमानों में पहुंच जाएंगे जिनका भारत में डिजाइन और निर्माण होगा।
डोकलाम पर यथास्थिति कायम रखने का अमेरिकी रुख
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि डोकलाम में चल रहे गतिरोध को लेकर भारत और चीन बातचीत कर एक शांतिपूर्ण समाधान निकाल सकते हैं। साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि इस ट्राई जंक्शन प्वाइन्ट पर पहले की तरह यथास्थिति बहाल हो जाए। अधिकारी ने कहा हमें उम्मीद है कि भारत और चीन बातचीत के जरिये एक समाधान निकाल सकते हैं ताकि इलाके में शांति लौट सके।
एक साथ चुनाव कराने की नीति आयोग की सिफारिश
नीति आयोग ने वर्ष 2024 से राष्ट्र हित में लोकसभा और विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव करवाने का समर्थन किया है। सरकारी थिंक टैंक ने हाल ही में जारी एक बयान में कहा कि भारत में सभी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और एक साथ होने चाहिए ताकि चुनाव प्रचार के कारण शासन में कम से कम खलल पड़े। इसमें अधिकतम एक बार कुछ विधानसभाओं के कार्यकाल में कटौती करनी होगी या कुछ को कार्यकाल विस्तार देना होगा।
नेपाल के प्रधानमन्त्री की भारत यात्रा
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने पांच दिवसीय यात्रा पर 23 अगस्त को भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी यह पहली विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेर बहादुर देउबा ने 24 अगस्त को द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता के बाद दोनों देशों ने सुरक्षा और रक्षा संबंधों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प किया। दोनों देशों के बीच आठ समझौतों पर दस्तखत किए गए। दोनों देशों ने नशीली पदार्थों की तस्करी को रोकने और नेपाल में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोपक्षीय वार्ता के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में देउबा ने सभी तरह के समर्थन, मदद और सहयोग का आश्वासन दिया। देउबा ने कहा- कि नेपाल कभी भी मित्रवत पड़ोसी भारत के खिलाफ किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं देगा और हमारी तरफ से हर तरह का समर्थन, सभी तरह की मदद और सहयोग रहेगा।
एससीओ के भूकंप राहत अभ्यास पर मेजबानी करने की भारत की पेशकश
भारत ने 24 अगस्त को चीन और पाकिस्तान समेत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य राष्ट्रों के साथ शहरी भूकंप खोज एवं राहत अभ्यास की मेजबानी करने की पेशकश की। 2019 में प्रस्तावित इस अभ्यास से प्राकृतिक आपदा के मामलों से निपटने में बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी। एससीओ में सरकारों के प्रमुखों की नौवीं बैठक में आपात स्थति के निवारण और उन्मूलन विषय पर देश की तरफ से बयान देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह अभ्यास सामूहिक तैयारी में सुधार की दिशा में बेहद उपयोगी होगा।
युद्धकौशल अभ्यास के लिए अमेरिकी पोत गोवा पहुंचा
भारत एवं अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग के तहत अमेरिकी पोत यूएसएस पर्ल हार्बर 24 अगस्त को गोवा पहुंचा। अमेरिका का जल और थल में काम करने में सक्षम यह डाक लैडिंग शिप पहली बार भारत आया है। यूएसएस पर्ल हार्बर पोत पर 700 से अधिक नाविक और मरीन शामिल हैं। इस दौरे के तहत 15वीं मैरीन एक्सपीडेटरी यूनिट (एमईयू) भी आयी है। यह अमेरिकी मरीन कोर की सात मरीन एक्सपीडेटरी यूनिटों में एक है। इस पोत के नाविक एवं मरीन भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो के साथ जल-थल-आकाश में युद्धकौशल संबंधित अभ्यास करेंगे।
इस्राइल के साथ मिसाइल रक्षा प्रणाली का निर्माण
भारत और इस्राइल साथ मिलकर मिसाइल रक्षा प्रणाली (एमआरएसएएम) का निर्माण करेंगे. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) इस मिसाइल प्रणाली का उत्पादन इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के साथ मिलकर करेगा। एमआरएसएएम प्रणाली शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइलों, विमानों, हेलीकॉप्टरों, ड्रोनों, निगरानी विमानों और अवाक्स (हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली) विमान को मार गिराने में सक्षम होगी। डीआरडीओ ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए आईएआई के साथ 17 हजार करोड़ रपए के करार पर दस्तखत किए हैं। अगले तीन साल में मिसाइल प्रणाली का पहला सेट तैयार होगा।
No comments:
Post a Comment