Tuesday, 12 September 2017

खेल जगत मासिक करेंट अफेयर्स , अगस्त 2017

मासिक करेंट अफेयर्स , अगस्त 2017 , खेल जगत

क्रिकेटर एस श्रीसंत से आजीवन प्रतिबंध हटा

केरल उच्च न्यायालय ने 7 अगस्त को क्रिकेटर एस श्रीसंत से आजीवन प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया. वर्ष 2013 के आईपीएल-6 में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर प्रतिबंधित लगाया था।

विजेंदर सिंह ने जीता एशिया पेसीफिक मुक्केबाजी खिताब

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 5 अगस्त को डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीत लिया. विजेंदर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमाताली को हराकर यह खिताब जीता. बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर की पेशेवर कैरियर में यह लगातार नौवीं जीत है. विजेंदर ने मुकाबले के बाद कहा, “मैं यह बेल्ट जुल्फिकार को वापस देना चाहता हूं. मैं सीमा पर शांति की उम्मीद करता हूं और शांति का संदेश सबसे महत्वपूर्ण है.” उल्लेखनीय है कि भारत एवं चीन के बीच पिछले कुछ सप्ताह से सिक्किम सेक्टर में सीमा पर गतिरोध की स्थिति है.

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अयाना को स्वर्ण पदक

इथियोपिया की अल्माज अयाना ने 5 अगस्त को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर रेस जीत कर स्वर्ण पदक जीता. विश्व चैम्पियनशिप में अयाना का यह पहला पदक है.

जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में साजन को कांस्य पदक

भारत के साजन ने विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 5 अगस्त को ग्रीको रोमन शैली के अपने 74 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया. यह प्रतियोगिता फ़िनलैंड के टेम्पेरे शहर में आयोजिटी किया गया है. भारत का टूर्नामेंट में यह तीसरा कांस्य पदक है. इससे पहले पुरूष फ्री स्टाइल वर्ग में वीरदेव गुलिया ने 74 किग्रा वर्ग में और मंजू कुमारी ने महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

सत्यनारायण, आर. गांधी और हीरानंद को द्रोणाचार्य अवार्ड

एथलेटिक्स के स्वर्गीय कोच डॉ रामकृष्णन गांधी, कबड्डी के हीरानंद कटारिया और पैरालंपिक के सत्यनारायण के नामों की इस वर्ष दिये जाने वाले प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए सिफारिश की गयी है. राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की अध्यक्षता में गठित द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति ने खेल मांलय को अपनी सिफारिश दी है.

भारत ने श्रीलंका से क्रिकेट टेस्ट सीरीज़ जीती

भारत ने श्रीलंका से तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज़ 3-0 से जीत ली. यह सीरीज श्रीलंका में खेला गया था. श्रीलंका के पल्लेकल में खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मेजवान टीम को एक पारी और 171 रन से पराजित कर दिया. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज़ को क्लीन स्विप किया है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट को 304 रन से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट को 1 पारी और 53 रन से अपने नाम किया था। पल्लेकल टेस्ट में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीरीज़ में शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गए।

रोजर्स कप टेनिस का ख़िताब स्वीतोलिना को

यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना ने रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया। 13 अगस्त को खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीतोलिना ने डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को पराजित किया.

नीदरलैंड्स के फुटबाल क्लब में क्षितिज का चुनाव

दिल्ली के रहने वाले 13 साल के क्षितिज कुमार सिंह ने नीदरलैंड्स के फुटबाल क्लब एनईसी निजमेगेन की अंडर-15 टीम में जगह बनाई है। एनईसी निजमेगेन एक पेशेवर फुटबाल क्लब है, जो नीदरलैंड्स के एर्सेते डिविजे में खेलता है।

एशियाई शॉट गन चैंपियनशिप में भारत को आठ पदक

कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही सातवीं एशियाई शॉट गन चैंपियनशिप के आखिरी दिन 13 अगस्त को मिराज अहमद खान और रश्मि राठौड़ की जोड़ी ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर टूर्नामेंट में भारतीय अभियान का शानदार समापन किया। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल आठ पदक अपने नाम किए।

मिल्खा सिंह बने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदभावना दूत

फर्राटा धावक मिल्खा सिंह को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में फिटनेस संबंधी गतिविधियों के लिए सद्भावना दूत बनाया है. मिल्खा डब्ल्यूएचओ सीयर की गैर संक्रामक बीमारियों से बचाव और उन पर काबू करने की योजनाओं का प्रचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि हर साल दक्षिण पूर्व एशिया में गैर संक्रामक बीमारियों से करीब 85 लाख मौतें होती है और ये सभी जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को लेकर है. नियमित व्यायाम से हदय रोग, हदयाघात, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.

श्रेयसी और कीनन चेनाई की जोड़ी को कांस्य पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह ने कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही सातवीं एशियाई शॉटगन निशानेबाजी चैंपियनशिप में मिक्स्ड ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया। श्रेयसी सिंह ने हैदराबाद के ओलंपियन कीनन चेनाई के साथ मिलकर यह पदक भारत को दिलाया।

याल मैड्रिड चौथी बार बना यूरोपियन सुपर कप चैंपियन

स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर चौथी बार यूरोपिन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. कोच जेनेदिन जिदान के अंडर में रियाल मैड्रिड का यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय खिताब है.

नाइस का नीदरलैंड्स के मिडफील्डर स्नेइज्दर के साथ करार

फ्रांस के फुटबाल क्लब नाइस ने 8 अगस्त को नीदरलैंड्स के दिग्गज मिडफील्डर वेस्ले स्नेइज्दर के साथ करार की घोषणा की. स्नेइज्दर को तुर्की के फुटबाल क्लब ग्लातसाराय से नि:शुल्क स्थानांतरण के तहत टीम में शामिल किया गया है. उन्हें एक साल के करार पर टीम में शामिल किया गया है. इसमें करार को एक और साल के लिए बढ़ाए जाने का विकल्प है. नीस क्लब में स्नेइज्दर को 10 नंबर की जर्सी मिलेगी.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल संग्रहालय

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल संग्रहालय स्थापित किया जायेगा। खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा है कि संग्रहालय खेल गतिविधियों में रूचि रखने वाले युवाओं के लिये सीखने का केंद्र होगा और उन्हें मौके भी प्रदान करेगा। उन्होंने मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों से संग्रहालय में रखने के लिये अपने स्मृति चिन्ह देने की भी अपील की। संग्रहालय के लिये काम जल्दी ही शुरू होगा।

विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को तीन स्वर्ण पदक

बर्मिंघम में खेले जा रहे विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने तीन स्वर्ण पदक जीते. इस चैंपियनशिप के टोटल पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस में 110 किलोग्राम भार वर्ग में मुकेश सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीते. जबकि भीम सिंह ने बेंच प्रेस में 90 किग्रा में स्वर्ण पदक जीत लिया.

आस्ट्रेलिया बना फीबा एशिया कप का विजेता

आस्ट्रेलिया ने 21 अगस्त को फीबा एशियाई बास्केटबॉल चैम्पियनशिप-2017 का खिताब जीत लिया. इस प्रतियोगिता के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने ईरान को पराजित किया. दक्षिण कोरिया को इस चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल हुआ.

भूपेंद्र धवन इंटरनेशनल हाल ऑफ फेम में

भूपेंद्र धवन को र्वल्ड पॉवरलिफ्टिंग यूनियन ने इंग्लैंड के बर्मिघम में इंटरनेशनल हाल ऑफ फेम पुरस्कार से सम्मानित किया है. धवन को वर्ष 2000 में उनकी उपलब्धियों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया था.

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को दो पदक

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में भारत को दो पदक प्राप्त हुआ. ये पदक चैंपियनशिप के महिला एकल में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल द्वारा जीते गये. इस चैंपियनशिप में सिंधु ने रजत पदक और सायना ने कांस्य पदक जीता. 27 अगस्त को खेले गये इस चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को जापान की नोजोमी ओकहारा ने पराजित किया. ओकहारा ने इससे पहले सेमीफाइन में भारत की ही एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल को हराया था। सायना ने कांस्य पदक जीता और इस तरह भारत इतिहास रखते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दो पदक जीतने में सफल रहा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के ओलंपिक खेलों में भी सिंधु ने रजत पदक जीता था जबकि ओकहारा कांस्य पदक तक ही पहुँच पाई थी.

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का समापन

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 का 26 अगस्त को समापन हो गया. इसका आयोजन फ्रांस के पेरिस में किया गया था. इस चैम्पियनशिप में भारत कोई भी पदक जीतने में असफल रहा. विश्व चैंपियनशिप से इतर खेल की शीर्ष ईकाई युनाइटेड विश्व कुश्ती ने मौजूदा ओलंपिक और गैर ओलंपिक भार वर्ग में 79 किलो और 92 किलो जोड़ दिए हैं. जबकि ग्रीको रोमन भारवर्ग में भारी बदलाव किए गए हैं। ग्रीको रोमन में 55 किलो, 60 किलो, 63 किलो, 67 किलो, 72 किलो, 77 किलो, 82 किलो, 87 किलो, 97 किलो और 130 किलो भारवर्ग होंगे।

 

 
My blog apps download kare + channel ko sascribe kare

http://files.appsgeyser.com/Blue%20whale_5604187.apk

No comments:

Post a Comment

Featured post

Current Affairs 27.9.17

राष्ट्रीय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मार्श ऑर्बिटर मिशन (MOM), ने मंगल ग्रह की कक्षा में इतने वर्ष पूरे कर लिए है -  तीन भार...