Tuesday, 12 September 2017

GK & Current Affairs 2017

GK & Current Affairs 2017
रक्षा मंत्री ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया

माननीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने गोवा से भारतीय नौ सेना के पोत वाहक जहाज तरिणी (आईएनएसवी तरणी) को झंडी दिखाकर रवाना किया। गोवा के आईएनएस मंडोवी नौका पूल से रवाना किए गए इस पोत में सभी महिला क्रू शामिल है।

पहली बार भारतीय नौसेना के पोत वाहक जहाज आईएनएसवी तरिणी पूरे संसार की जल यात्रा के लिए चालक दल की सभी महिला सदस्‍यों के नेतृत्‍व में निकला है।

समुद्री यात्रा की समाप्‍ति पर इस जहाज के अप्रैल, 2018 में वापस गोवा लौटने की आशा है।

यह अभियान पांच चरणों में पूरा होगा। यह आस्‍ट्रेलिया के फ्रीमेनटेली, न्‍यूजीलैंड लाइटलेटन, पोर्टसिडनी के फॉक्‍ लेंड्स और दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन आदि चार बंदरगाहों पर रूकेगा।

तेलंगाना के गृह मंत्री ने जल एटीएम का उद्घाटन किया

एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन सेफ वाटर नेटवर्क ने हैदराबाद में जल एटीएम लॉन्च करने के लिए ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) के साथ साझेदारी की है, जिसमें 24x7 सुरक्षित पानी की उपलब्धता कराई जायेगी।

ऐसे पहले एटीएम का उद्घाटन तेलंगाना के राज्य गृह मंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने नालगोंडा एक्स सड़क पर किया।

लक्ष्यित 150,000 लोगों तक पहुंचने के लिए कुल 200 एटीएम स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में अगले साल तक 50 जल एटीएम शुरू किए जाएंगे।

स्मरणीय बिंदु

तेलंगाना भारत के 29 राज्यों में से एक है, जो दक्षिण भारत में स्थित है। यह 2 जून 2014 को भारत के सबसे नये राज्य के रूप में स्थापित किया गया था।

यह भारत में बारहवां सबसे बड़ा राज्य और भारत में बारहवां सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है।

के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं जबकि ईएस एल नरसिमहन तेलंगाना के राज्यपाल हैं।

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है।


सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में सम्मानित

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को जैविक कृषि के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कार्य के लिए जर्मनी में आयोजित वन वर्ल्ड फेस्टिवल के दौरान सम्मानित किया गया है|

चामलिंग को 8 सितंबर को वन वर्ल्ड फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड प्रदान किया गया था। आयोजन में लगभग 700 मेहमानों ने भाग लिया था जो विभिन्न देशों से आए थे।

स्मरणीय बिंदु

सिक्किम भारत का एक पूर्वोत्तर राज्य है।

सिक्किम भारत में इलायची का सबसे बड़ा के उत्पादक है और यह ग्वाटेमाला के बाद मसाले का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।

सिक्किम में भारत में जैविक खेती के लिए समर्पित कृषि भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा है।

गंगटोक सिक्किम की राजधानी है। श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल सिक्किम के राज्यपाल हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Current Affairs 27.9.17

राष्ट्रीय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मार्श ऑर्बिटर मिशन (MOM), ने मंगल ग्रह की कक्षा में इतने वर्ष पूरे कर लिए है -  तीन भार...