Tuesday, 12 September 2017

विविध घटनाक्रम मासिक करेंट अफेयर्स , अगस्त 2017

मासिक करेंट अफेयर्स , अगस्त 2017 , विविध घटनाक्रम

श्रावण पूर्णिमा: ऋषि पर्व और संस्कृत दिवस

श्रावणी पूर्णिमा ऋषियों के स्मरण और समर्पण का पर्व माना जाता है। ऋषि ही संस्कृत साहित्य के आदि स्रोत हैं इसलिए श्रावणी पूर्णिमा को ऋषि पर्व और संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1969 से श्रावण मास की पूर्णिमा को यह दिवस मनाया जाता है। विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

7 अगस्त: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है. 7 अगस्त 2017 को तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस है। इसका उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना है। हथकरघा दिवस मनाने के लिए 7 अगस्‍त का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्‍व का होने के कारण चुना गया है। इसी दिन 1905 में स्‍वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था। इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। भारत सरकार इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया है। पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2015 में मनाया गया था।

एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू में भारतीय नौसेना का बैंड

भारतीय नौसेना का 66 सदस्यीय बैंड भारत की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्रिटेन में रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू कार्यक्रम में शामिल होगा. रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू कार्यक्म में ब्रिटिश शस्त्र बल, राष्ट्रमंडल और अंतरराष्ट्रीय सैन्य बैंड एवं कलाकार शामिल होते हैं. इसका पहली बार 1950 में आयोजन किया गया था.

1-7 अगस्त: स्तनपान सप्ताह

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन है. इस वर्ष (2017) के स्तनपान सप्ताह का विषय है ‘सतत स्तनपान’. स्तनपान बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.

अमेरिका में तीन प्रमुख पदों पर भारतवंशी की नियुक्ति

अमेरिकी सीनेट ने तीन महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति को 4 अगस्त को मंजूरी दे दी. सीनेट ने फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य के रूप में नील चटर्जी और ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एन्फोर्समेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में विशाल अमीन की नियुक्ति को मंजूरी दी. वहीं, कृष्ण उर्स को पेरू में राजदूत नियुक्त किया गया है. निक्की हेली के बाद उर्स राजदूत के रूप में नियुक्ति पाने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं.

सैनिकों के लिए मोबाइल ऐप ‘हमराज’

भारतीय सेना ने एक नया मोबाइल ऐप ‘हमराज’ विकसित किया है जिसके जरिये सेवारत सैनिक अपनी तैनाती एवं पदोन्नति जैसे ब्यौरे हासिल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये सैनिक अपने मासिक वेतन के पर्चे और फॉर्म 16 भी देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

वैज्ञानिकों ने बिजली और CO₂ से बनाया प्रोटीन

वैज्ञानिकों ने बिजली और कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO₂) का इस्तेमाल करके प्रोटीन पाऊडर बनाने में सफलता पाई है। यह उपलब्धि दुनियाभर में भोजन की कमी और भूख से निपटने में मददगार साबित हो सकती है। इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ बिजली, पानी, कार्बन डाइ-ऑक्साइड और माइक्रोब्स की जरूरत होती है। यह प्रक्रिया भोजन के उत्पादन को पर्यावरण संबंधी अवरोधकों से मुक्त करती है क्योंकि जब तक सौर ऊर्जा जैसी नवीकरणीय ऊर्जा मौजूद है, प्रोटीन को कहीं भी बनाया जा सकता है। फिनलैंड में वीटीटी टेक्नीकल रिसर्च सेंटर के प्रधान वैज्ञानिक जुहा-पेक्का पिटकानेन ने कहा, व्यवहारिक तौर पर हवा में सभी कच्चे पदार्थ उपलब्ध हैं। भविष्य में, इस प्रौद्योगिकी को रेगिस्तानों में और अकाल का सामना करने वाले अन्य इलाकों में भिजवाया जा सकता है।

विश्व के 39 फीसद युवा इंटरनेट यूजर भारत और चीन में

इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (आईटीयू) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के 39 फीसद युवा इंटरनेट यूजर भारत और चीन में रहते हैं। आईटीयू की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में इंटरनेट का प्रयोग करने वाले युवाओं की संख्या 83 करोड़ है। आईटीयू सूचना व संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी है। रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में 15-24 वर्षीय लोग सबसे आगे हैं।

अगले 80 साल में धरती का तापमान 2 से 5 डिग्री बढ़ने की आशंका

एक अध्ययन के मुताबिक आगामी 80 वर्षों में पृथ्वी का तापमान 2 से 4.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. यह 2016 के पेरिस समझौते में निर्धारित लक्ष्य से बहुत अधिक है। सांख्यिकी आधारित इस नये अध्ययन में बताया गया है कि इस बात की संभावना 90 प्रतिशत है कि इस सदी तक तापमान में दो से 4.9 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। अध्ययन के मुताबिक 1.5 डिग्री सेल्सियस के कम तापमान वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वर्तमान में कार्बन तीव्रता की आवश्यकता को अतीत की तुलना में बहुत तेजी से घटाना होगा।

अटलांटा में बनाई जाएगी खीर भवानी मंदिर

कश्मीर घाटी में स्थित खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति अमेरिका के अटलांटा में तैयार की जाएगी। कश्मीरी समुदाय के लोगों ने खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण के लिए 20,000 डॉलर की राशि जुटाई है। अमेरिका में यह अपनी तरह का पहला मंदिर होगा। यह अटलांटा स्थित शिव मंदिर के 11.4 एकड़ परिसर में बनाया जाएगा।

वीरता पुरस्कारों की याद में वेबसाइट की शुरूआत

स्वतंत्रता से अब तक वीरता पुरस्कारों से सम्मानित देश के नायकों की याद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को gallantryawards.gov.in वेबसाइट की शुरुआत की. इस वेबसाइट वेब पोर्टल पर देश के वीर पुरुषों और महिलाओं, नागरिकों और सशस्त्र बल कर्मियों के जीवन से जुड़ी घटनाओं को संरक्षित किया जाएगा जिससे लोगों को इस बारे में जानकारी मिले.

ब्लूव्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिवंध

भारत सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ‘ब्लूव्हेल चैलेंज’ पर प्रतिवंध लगा दिया. सरकार ने खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुए प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने को कहा है. इस गेम को खेलने वाले बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति पनपने की घटनाओं की शिकायतों के बाद केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य सरकारों की मांग पर केन्द्र सरकार ने ब्लू व्हेल चैलेंज पर रोक लगाई है.

दुनिया के सबसे बुजुर्ग की मौत

दुनिया के सबसे बुगुर्ज व्यक्ति इस्राइल क्रिस्टाल का उनके 114वें जन्मदिन से महज कुछ महीने पहले निधन हो गया है। पिछले वर्ष गिनीज र्वल्ड रिकार्ड ने इस्राइल को हैफा स्थित उनके आवास पर दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का प्रमाणपत्र सौंपा था। इस्राइल का जन्म 1903 में पोलैंड के जारनाव में एक रुढ़िवादी यहूदी परिवार में हुआ था।

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रसून जोशी की नियुक्ति

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गीतकार प्रसून जोशी को सेंंसर बोर्ड का नया मानद अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को 11 अगस्त को उनके पद से हटा दिया था. प्रसून जोशी की नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है. वह तीन साल के लिए इस पद पर रहेंगे. वह सरकार से वेतन नहीं लेंगे. उनके साथ 12 सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. नियुक्त किए गए नए सदस्यों में गौतमी, नरेंद्र कोहली, नरेंश चंद्र लाल, नील हरबर्ट, विवेक अग्निहोत्री, वामन केंद्रें, विद्या वालन, टीएस नागभालन, नरेश पतंगे, वाणी त्रिपाठी, जीविता राजशेखर, मिहिर भूटा शामिल हैं.

जेनेटिकली मॉडिफाइड मानव भ्रूण का विकास

अमेरिका में पहली बार जेनेटिकली मॉडिफाइड मानव भ्रूण विकसित किए गए हैं। डिजाइनर बेबी पैदा करने की दिशा में यह पहला कदम बताया जाता है। वैज्ञानिकों ने मानव भ्रूण को बदलने के लिए CRISPR नाम की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जो जींस में काट-छांट कर सकती है। इस मामले में इसने दिल का दौरा पड़ने वाले जींस हटा दिए हैं. अब तक इस मॉडिफाइड इंसानी भ्रूण को इंसान के भीतर रोपा नहीं गया है। मौजूदा नैतिक गाइडलाइंस ने यह इजाज़त नहीं दी कि इन जींस को किसी कोख में डाला जाए, लेकिन इससे कई संभावनाएं पैदा हो गई हैं।

10 अगस्त: विश्व जैव ईंधन दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है. इसके मनाने का उद्देश्य लोगों में जैव ईधन के प्रति जागरूकता फैलाना है. जैव ईधन भविष्य में ऊर्जा का सबसे आशाजनक विकल्प है और भारत की ऊर्जा नीति का प्रमुख अंग भी है. पूरी दुनिया में ऊर्जा की खपत तेजी से हो रही है कहीं ये खजाना खत्म न हो जाए उसके खत्म होने से पहले-पहले हमें ईंधन की व्यवस्था करनी होगी, ताकि हमारा जीवन सुचारू रुप से चल सके। उसके लिए सबसे बेहतर उपाय जैव ईंधन की अधिक से अधिक आपूर्ति है।

देव पटेल को ‘एशिया गेम चैंजर्स पुरस्कार’

भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ देने की घोषणा की गयी है. नवंबर में न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी 2017 के तत्वावधान में आयोजित होने वाले एक समारोह में देव पटेल सहित नौ हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. लंदन में जन्मे पटेल अपनी पहली ही फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से लोकप्रिय हो गए थे.

मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल

दिल्ली के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में नजर आने वाले दिग्गजों के नामों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी शामिल किया गया है. उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं ऐतिहासिक नायकों भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, वल्लभ भाई पटेल के साथ रखा गया है. भारत में यह पहला संग्रहालय है जिसमें इतिहास से जुड़ी हस्तियों, खेल जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड तथा मनोरंजन जगत के सितारों की मोम से निर्मित अनुकृतियां राखी जाती हैं. मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम भारत के अलावा कई देशों में है.

चंद्रमा का अंदरूनी हिस्सा सूखा

वर्ष 1972 में अपोलो 16 अभियान के दौरान चंद्रमा की सतह से एकत्र की गई एक पुरानी चट्टान का विश्लेषण करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के इस उपग्रह का अंदरूनी हिस्सा बहुत सूखा प्रतीत होता है. अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं का मानना है कि जब चंद्रमा बना, तब वह बहुत अधिक गर्म था. वह इतना अधिक गर्म रहा होगा कि जल या चंद्रमा की स्थितियों के तहत कोई अन्य वाष्पशील तत्व या यौगिक बहुत पहले ही वाष्पित हो गए होंगे.

बाल यौन शोषण के खिलाफ ‘भारत यात्रा’ का एलान

बच्चों के अधिकारों के लिए कार्यरत नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने बाल यौन शोषण और बाल तस्करी के विरुद्ध बड़े ‘युद्ध’ की घोषणा की. उन्होंने देश के एक करोड़ लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए 11 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक ‘भारत यात्रा ’करने का एलान किया है.

एचआईवी का पता लगाने के लिए नया तरीका

वैज्ञानिकों ने एचआईवी संक्रमण का पता लगाने का एक नया तरीका विकसित किया है. इसके तहत यह देखा सकता है कि किस तरह कोई कण प्रत्येक कोशिका को प्रभावित करता है. कोशिकाओं में संक्रमण पैदा करने वाले कणों यानी वाइरियॉन्स की गति आदि की कल्पना करना नियमित प्रक्रिया है लेकिन इन आकलनों की प्रासंगिकता अस्पष्ट रही है. ऐसा इसलिए रहा है क्योंकि कई वाइरियॉन या तो विसंगति का शिकार होते हैं या फिर अपना प्रतिरूप नहीं बताते. यह हमें समझने देता है कि वायरस को किसी कोशिका को संक्रमित करने के लिए क्या करना होता है. इससे हमें नई जानकारी मिलती है, जैसे कि कोशिका में यह किस स्थान पर होता है और यह घटना किस समय होती है. इस वायरस के बारे में हम जितना ज्यादा जानेंगे, उसे रोकने के अवसर उतने ही बेहतर होंगे.

शल्य चिकित्सा में सक्षम सबसे छोटे रोबोट विकसित

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने शल्य चिकित्सा करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रोबोट को विकसित करने में सफलता हासिल की है. इस रोबोट से एक छेद के जरिए सर्जरी करने के लिए विकसित किया गया है. वैज्ञानिकों ने इस सर्जिकल रोबोट का नाम ‘वर्सियस’ दिया है. हूबहू मनुष्यों के बाजू की तरह दिखने वाला यह सर्जिकल रोबोट लैप्रोस्कोपिक विधि से की जाने वाली विभिन्न तरह की सर्जरी कर सकता है, जिसमें हॉर्निया का ऑपरेशन, कोलोरेक्टल ऑपरेशन, प्रोस्टेट ग्रंथि के अलावा नाक, कान एवं गले का ऑपरेशन भी शामिल है. इस रोबोट का नियंत्रण शल्य चिकित्सक 3 डी स्क्रीन के जरिए कर सकते हैं.

न्यूयॉर्क में ‘इंडिया डे परेड’

भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अबसर पर भारतीय मूल के हजारों लोग न्यूयॉर्क में ‘37वीं इंडिया डे परेड’ में भाग लिया. यह परेड भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत के बाहर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी परेडों में से एक है. परेड का आयोजन ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन्स-न्यूयॉर्क’, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट ने किया.

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण ‘ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स’

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण 21 अगस्त को पड़ा. जिसे मुख्य तौर पर अमेरिका और कनाडा में देखा गया. इस सूर्य ग्रहण को ‘ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स’ का नाम दिया गया है. यह 99 वर्षों बाद अमेरिकी महाद्वीप में दिखाई देने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण था जो उत्तरी अमेरिका के सभी हिस्सों में आंशिक रूप में देखा गया.
क्या है सूर्यग्रहण? सूर्यग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के ठीक बीच में आ जाता है और उसकी छाया पृथ्वी पर पड़ती है.

कल्पित जेईई-मेन में 100 प्रतिशत अंक पाने वाले पहले छात्र बने

कल्पित वीरवाल आईआईटी जेईई-मेन में 360 में से 360 अंक यानि 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले देश के पहले छात्र बन गए हैं. कल्पित की इस उपलब्धि पर उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

19 अगस्त 2017: विश्व मधुमक्खी दिवस

प्रत्येक वर्ष के अगस्त माह के तीसरे शनिवार को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रपति भवन में इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में विशेषज्ञों और किसानों ने देश भर में मधुमक्खीपालन के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटीन ने कहा था कि अगर मधुमिक्खयां पृथ्वी से समाप्त हो जायें तो चार साल में मानव जाति का अस्तित्व दुनिया से मिट जायेगा. संभवत: उन्होंने यह बात मधुमक्खियों के द्वारा किये जाने वाले पर परागण को लेकर कही थी, जो खाद्यान्न उत्पादन के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. परागण का काम हवा के जरिये भी होती है, पानी के द्वारा भी, लेकिन इसमें सबसे बड़ी भूमिका मधुमक्खियां की होती हैं.

कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 2008 के मालेगांव विस्फोट कांड के आरोपी ले. कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को जमानत पर रिहा करने का 21 अगस्त को आदेश दिया. वह पिछले करीब नौ साल से जेल में थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम विस्फोट में सात लोग मारे गए थे.

भारतवंशी राहुल को चाइल्ड जीनियस का खिताब

भारतीय मूल के 12 वर्ष के एक लड़के को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में ‘चाइल्ड जीनियस’ के खिताब से नवाजा गया है. ‘चैनल फोर’ के शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को 20 अगस्त को कार्यक्रम के फिनाले में 10-4 से हराया.

लक्ष्य सेन ने जीता बुल्गारिया अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन का खिताब

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज़ का पुरूष एकल ख़िताब जीत लिया. बुल्गारिया के सोफिया में 18 अगस्त को खेले गये इस सीरीज के फाइनल में लक्ष्य सेन ने क्रोएशिया के जोनिमीर दुर्किनजाक को पराजित किया. लक्ष्य ने हाल ही में पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पीटर गेड की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल की थी.

तेनजिंग नोग्रे अवॉर्ड की घोषणा

साहस क्षेत्र में दिए जाने वाले तेनजिंग नोग्रे अवॉर्ड के लिए चयनसमिति ने प्रेमलता अग्रवाल, रोहन मोरे दत्तात्रेय, वेद प्रकाश शर्मा और अशोक एबे को चुना है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन सभी को खेल दिवस पर सम्मानित करेंगे. जल साहस में महाराष्ट्र के रोहन मोरे दत्तात्रेय को और भूमि साहस में झारखंड की प्रेमलता अग्रवाल को चुना गया. वायु साहस में कोई भी उपयुक्त नाम नहीं मिलने के कारण किसी को नहीं चुना गया. दिल्ली में रहने वाले 56 वर्षीय ब्रिगेडियर अशोक एबे और हरियाणा के ग्रुप कैप्टन वेद प्रकाश शर्मा को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया.

मुज़फ़्फ़रनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर जिले में खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी.

खान सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 अगस्त को खान सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए. राष्ट्रपति ने वर्ष 2013 और 2014 के लिए राष्ट्रीय खान सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए. खानों में दुर्घटनाओं की रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि जीडीपी में खनिज क्षेत्र का 2.6 प्रतिशत योगदान है और यह रोजाना करीब 10 लाख लोगों को रोज़गार के अवसर मुहैया कराता है.

प्राणियों के सबसे पहले पृथवी पर आने का रहस्य का पता

वैज्ञानिकों ने इस रहस्य को सुलझा लिया है कि प्राणी सबसे पहले धरती पर कैसे आए थे. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के शोधकर्ताओं ने मध्य ऑस्ट्रेलिया की प्राचीन अवसादी चट्टानों का विश्लेषण किया और पता लगाया कि प्राणियों का विकास 65 करोड़ साल पहले शैवाल के उदय के साथ शुरू हुआ. एएनयू के एसोसिएट प्रोफेसर जोशेन ब्रोक्स ने कहा कि हमने इन चट्टानों को पीस कर चूर्ण बना दिया और प्राचीन जीवों के अणुओं को इसमें से निकाल लिया. उन्होंने कहा कि शैवाल के उदय ने पृथ्वी के इतिहास में सबसे गहन पारिस्थितिकी क्रांतियों को शुरू किया. इसके बिना इंसान और अन्य प्राणियों का अस्तित्व न होता.

हृदय की मरम्मत के लिए इंजैक्ट टिशू पैच

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऊतकीय पैच तैयार किया है, जो शरीर के अंदर जाकर क्षतिग्रस्त हुए हृदय की मरम्मत कर सकता है. हृदयाघात या किसी अन्य चिकित्सीय स्थिति के कारण क्षतिग्रस्त हुए हृदय के ऊतकों या कोशिकाओं को मरम्मत के लिए ओपन-हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है. कनाडा में ‘टोरंटो विविद्यालय’ के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से वे एक छोटी सुई का इस्तेमाल करके मरम्मत वाला पैच शरीर में दाखिल करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें छाती को खोलने की जरूरत नहीं होती.

सीएजी के रूप में राजीव महर्षि की नियुक्ति

सरकार ने 31 अगस्त को पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त किया. महर्षि अब शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. वह 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ डेप्युटी कैग के पद पर रंजन कुमार घोषे की नियुक्ति की गई है.

सुनील अरोड़ा चुनाव आयुक्त नियुक्त

सरकार ने 31 अगस्त को सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया. साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ब्रह्मांड में प्रकाश के कारणों का पता लगा

वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के अंधकार युग से निकलकर मौजूदा समय के प्रकाशमान युग में आने के पीछे के रहस्य का पता लगया है. अमेरिका में आयोवा विश्‍वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है कि बिग बैंग के शीघ्र बाद ही ब्रह्मांड में पूरी तरह अंधेरा छा गया था जिसके बाद ब्लैक होल से निकली प्रचंड हवाओं ने आकाशगंगा में छेद करने वाले पदार्थों को बाहर निकाला जिससे प्रकाश को बाहर निकलने का रास्ता मिल गया। बिग बैंग के करीब एक करोड वर्ष बाद ब्रह्मांड फैला और ज्यादा पारदर्शी बना। इसके बाद यह आकाशगंगा, ग्रह, तारों और अन्य चीजों से भर गया, जिनसे प्रकाश निकलती थी।

केंद्रीय गृह सचिव के रूप में राजीव गाबा की नियुक्ति

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव गाबा ने 31 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में पद्भार संभाला। उन्होंने राजीव महर्षि का स्थान लिया है। इससे पहले गाबा शहरी विकास मंत्रालय में सचिव थे। वह झारखंड के मुख्य सचिव के अलावा केंद्र में गृह, रक्षा, पर्यावरण, वन मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत रहे हैं। गाबा ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में चार वर्षो तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया पुरस्कार 2017

राजधानी दिल्ली में 29 अगस्त को वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया पुरस्कार 2017 प्रदान किए गए। इस वर्ष यह पुरस्कार बारह महिलाओं को दिए गए। यह पुरस्कार नीति आयोग की तरफ से दिया जाता है.

बाबा राम रहीम को 20 साल कैद की सजा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के आरोप में सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को 20 साल कैद की सजा सुनाई। रोहतक की सुनारिया जेल में अस्थायी अदालत में सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह ने सजा सुनाई। रोहतक की सुनारिया जेल में ही बाबा राम रहीम को सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल रखा जाएगा।

भारत के पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन

भारत के पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन 27 अगस्त को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया. यह भवन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी हर राज्य की राजधानी में विदेश भवन बनाने की योजना है। मुंबई में विदेश मंत्रालय के चार कार्यालय – पासपोर्ट कार्यालय, प्रवासी संरक्षक कार्यालय, आईसीसीआर का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय और विदेश मंत्रालय का शाखा सचिवालय, अब इस नवनिर्मित भवन में काम करेंगे। विदेश भवन देश में विदेश मंत्रालय का पहला एकीकृत कार्यालय परिसर होगा।

कृत्रिम बादल से वायुमंडल में विक्षोभ का अध्ययन

अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ का एक रॉकेट सफेद कृत्रिम बादल बनाएगा जो रात में आकाश में चमकेंगे। इस बादल के जरिए ऊपरी वायुमंडल में विक्षोभ का अध्ययन किया जाएगा जो संचार एवं तकनीकी प्रणालियों को बाधित करते हैं। ये कृत्रिम बादल रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड के निवासियों को दो रॉकेट फ्लाइट के दौरान 29 अगस्त और 9 सितंबर को दिखेंगे। आइनोस्फीयर में होने वाली घटनाओं का अध्ययन न्यूट्रल डायनामो मिशन करेगा। ये विक्षोभ सूरज डूबने के बाद आईनोस्फीयर में एफ क्षेत्र के नाम से पहचाने जाने वाले एक हिस्से में घटित होते हैं। ये रेडियो संचार, नौवहन और इमेजिंग प्रणालियों को बाधित करते हैं। रॉकेट में ट्राई मिथाईल एल्युमिनियम नाम का पदार्थ होगा जो कृत्रिम सफेद बादल बनाएगा।

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Current Affairs 27.9.17

राष्ट्रीय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मार्श ऑर्बिटर मिशन (MOM), ने मंगल ग्रह की कक्षा में इतने वर्ष पूरे कर लिए है -  तीन भार...